अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने लिए तत्काल वार्ता का आग्रह किया. उन्होंने इस युद्ध को पागलपन बताया. ट्रंप ने सुझाव दिया कि चीन शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. जबकि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में फ्रांसीसी और यूक्रेन के नेताओं के साथ बैठक की और संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा. सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि कीव 1,000 दिनों से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौता करना चाहेगा. रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि किसी भी समझौते से स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए.
तत्काल युद्ध होना चाहिए खत्म-ट्रंप
ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन दोनों ने एक ऐसे युद्ध में सैकड़ों हजारों सैनिकों को खो दिया है जो कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था. तत्काल युद्ध समाप्त होना चाहिए और बातचीत शुरू होनी चाहिए. बहुत से लोगों को बेवजह अपनी जान गंवानी पड़ रही है. बहुत से परिवार बर्बाद हो रहे हैं. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने का आह्वान किया.
ट्रंप की यह टिप्पणी शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक के बाद आई. मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने कहा था कि कोई भी शांति समझौता यूक्रेन के लोगों के लिए न्यायसंगत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम रूस के साथ प्रभावी शांति की बात करते हैं, तो हमें सबसे पहले प्रभावी शांति गारंटी के बारे में बात करनी चाहिए. यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं.
जेलेंस्की ने दावा किया कि 24 फरवरी, 2022 को रूस के चौतरफा आक्रमण के बाद से यूक्रेन ने अब तक 43,000 सैनिकों को खो दिया है जबकि 370,000 अन्य घायल हुए हैं.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Donald Trump ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया 'पागलपन', कहा- चीन निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका