ईरान पहले से ही वैश्विक स्तर पर कई तरह के कठोर आर्थिक प्रतिबंध झेल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सत्ता में वापसी के बाद अब खामनेई की परेशानी और बढ़ सकती है. ट्रंप ने खुले तौर पर ईरान को सबक सिखाने की बात कही है. अब ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की है. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच ईरान को लेकर लंबी चर्चा की गई है. बता दें कि नेतन्याहू भी खुले तौर पर कह चुके हैं कि हिज्बुल्लाह और हमास की ही तरह ईरान और सीरिया को भी सबक सिखाएंगे.
ट्रंप और नेतन्याहू के बीच वीडियो कॉल पर हुई बात
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस बातचीत पर नेतन्याहू ने कहा कि बहुत ही दोस्ताना और आत्मीय माहौल में हमारी बातचीत हुई है. हमने इजरायल की जीत को लेकर बातचीत की है और बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए भी चर्चा की है. इजरायल बंधकों की सुरक्षित के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. ईरान और सीरिया को लेकर भी दोनों देशों के बीच चर्चा की गई है.
यह भी पढ़ें: Iran News: ईरान की क्रूरता की एक और कहानी, एक ही दिन में 11 लोगों को दी फांसी
पश्चिम एशिया को लेकर दिया बड़ा बयान
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ हुई बातचीत में पश्चिम एशिया के भविष्य को लेकर लंबी चर्चा हुई है. बता दें कि नेतन्याहू ने एक वीडियो पोस्ट कर संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि जैसा हमने कहा था कि हम पश्चिम एशिया का नक्शा बदल देंगे, हमने वह करके दिखाया है. लेबनान, हमास, गाजा सब अब पहले जैसे नहीं हैं. इजरायल ने सीरिया को भी चेतावनी दी है. बता दें बशर अल असद सरकार के सत्ता से हटने के बाद वहां हयात तहरीर अल शाम के नेतृत्व में बागी गुट सत्ता पर काबिज हो चुका है. सत्ता परिवर्तन के बाद से इजरायल लगातार हवाई हमले कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Israel: युद्ध के बीच इजरायल का बड़ा कदम, इस देश में बंद करेगा अपना दूतावास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Iran को तबाह करने का Donald Trump ने बनाया प्लान, नेतन्याहू से की फोन पर बात