डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति का पद संभालते ही पड़ोसी देश मेक्सिको और कनाडा के साथ रिश्तों में तनाव शुरू हो गया है. कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस मुद्दे पर जल्द ही वह मेक्सिको की प्रेसिडेंट से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं चाहते हैं, लेकिन कनाडा हर तरह के टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयार है. ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका आने वाले सभी सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसके जवाह में ट्रूडो ने कहा है कि अमेरिका के 155 अरब डॉलर के सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
ट्रंप ने चीन, कनाडा, मेक्सिको पर लगाया टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान ही टैरिफ बढ़ाने की धमकी दुनिया के कई देशों को दी थी. चीन से आयात होने वाले सामान पर 10 फीसदी टैरिफ और मेक्सिको और कनाडा से आयात होने वाले सामान पर 25 परसेंट टैरिफ बढ़ाने के आदेश पर राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली और कनाडा से आयात होने वाली ऊर्जा पर 10 प्रतिशत की दर से ही टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिका के इस आदेश पर कनाडा और मेक्सिको ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में फिर हुआ प्लेन क्रैश, फिलाडेल्फिया की सड़क पर गिरा जहाज, कई घरों में लगी आग, 6 की मौत, Video
कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि अमेरिका के टैरिफ लगाने के आदेश की हमें जानकारी मिली है. हम ऐसा नहीं चाहते, लेकिन कनाडा भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. ट्रूडो ने कहा कि इस मुद्दे पर वह मेक्सिको की प्रेसिडेंट से भी चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप भारत के दोस्त या दुश्मन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया स्पष्ट जवाब
ट्रंप के फैसले के हो सकते हैं गंभीर परिणाम
अमेरिका के राष्ट्रपति ने टैरिफ बढ़ाने का आदेश दिया है, लेकिन जवाब के तौर पर अगर मेक्सिको और कनाडा भी टैरिफ बढ़ाते हैं तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. कनाडा ने टैरिफ दरें बढ़ाने के फैसले को मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन करार दिया है. टैरिफ बढ़ाने से आयतित सामानों की कीमतें बढ़ेंगी और इससे महंगाई बढ़ने का भी खतरा पैदा होता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ट्रंप के टैरिफ लगाने पर बरसे जस्टिन ट्रूडो
Donald Trump ने कनाडा और मेक्सिको पर लगाया टैरिफ, जवाब में जस्टिन ट्रूडो ने भी दे दी बड़ी धमकी