अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का अवैध प्रवासियों पर एक्शन का दौर जारी है. अब तक ट्रंप प्रशासन ने भारत समेत कई देशों के अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. अब वेनेजुएला के 200 अवैध प्रवासियों को अल सिल्वाडोर की बड़ी जेल में भेज दिया गया है. ट्रंप प्रशासन ने एक संघीय न्यायालय के इन 200 अवैध प्रवासियों को अमेरिका लौटाने का आदेश दिया था. इसके बावजूद ट्रंप प्रशासन ने इन्हें अल सिल्वाडोर की जेल में भेज दिया गया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह एक्शन कोर्ट के आदेश के विरुद्ध नहीं है. ट्रंप कई बार स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे लोगों को निकालना उनकी प्राथमिकता है.
व्हाइट हाउस ने इस एक्शन पर जारी किया बयान
वेनेजुएला के 200 नागरिकों को डिपोर्ट किए जाने के ट्रंप प्रशासन के फैसले पर एक संघीय अदालत ने रोक लगाई थी. इन सभी प्रवासियों को अमेरिका में लौटाने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोई भी एक शहर की अदालत और उसके न्यायधीश उन विदेशी आतंकवादियों से भरे विमान की गतिविधियां नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, जिन्हें अमेरिकी जमीन से निष्कासित किए जाने का फैसला लिया गया हो. वेनेजुएला के इन सभी नागरिकों को अल सिल्वाडोर की जेल में भेज दिया गया है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अदालत के फैसले की अवहेलना नहीं है और कोर्ट के फैसले को नजरअंदाज करने का सीमित अधिकार सरकार के पास है.
यह भी पढ़ें: 'धोखेबाज पाकिस्तान, उम्मीद है आएगी अक्ल' पाकिस्तान से रिश्तों पर पॉडकास्ट में क्या बोले PM Modi
अवैध प्रवासियों पर अमेरिका में हो रहा ताबड़तोड़ एक्शन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों और अपराधियों को लेकर बेहद सख्त रुख रखते हैं. सत्ता संभालने के बाद से वह लगातार कह रहे हैं कि अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. सत्ता संभालने के कुछ ही दिन बाद उन्होंने भारत, कंबोडिया समेत कई देशों के अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया था. गैर-कानूनी ढंग से अमेरिका में रह रहे लोगों को निकालने के लिए कई शहरों में पुलिस और प्रशासन की टीम सर्च अभियान भी चला रही है.
यह भी पढ़ें: Sunita Williams Video: अंतरिक्ष से सामने आया सुनीता विलियम्स का नया वीडियो, डांस करती आईं नजर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अवैध प्रवासियों पर ट्रंप प्रशासन का सख्त एक्शन
Donald Trump का बड़ा एक्शन, रातों-रात इस देश के 200 नागरिकों को भेजा अल सिल्वाडोर की बड़ी जेल में