डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में आज मैनहट्टन की अदालत में पेश होंगे. भारतीय समयनुसार ट्रंप रात 11:45 बजे न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित क्रिमिनल कोर्ट पहुंचेंगे. अमेरिका के 234 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर क्रिमिनल केस चलेगा. ट्रंप की पेशी के मद्देजनर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. 35,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 

डोनाल्ड ट्रंप अपने ‘मार-ए-लागो’ आवास से सोमवार को बोइंग 757 विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे और पूर्वी मानक समय (ईएसटी) समयानुसार दोपहर 3 बजे (भारतीय समयामुसार देर रात साढ़े 12 बजे) न्यूयार्क के ला गार्डिया हवाई अड्डे पहुंचे. उनका काफिला मैनहट्टन के ‘फिफ्थ एवेन्यू’ स्थित ‘ट्रंप टावर’ की ओर बढ़ा, जहां वह रात में ठहरे. टावर के आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जब पूर्व राष्ट्रपति अपनी गाड़ी से बाहर आए तो उन्होंने अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाया और सुरक्षाकर्मी उन्हें शीघ्रता से इमारत के अंदर ले गए.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप और पोर्नस्टार स्टॉर्मी डेनियल्स केस क्या है? क्यों मुश्किल में घिरे पूर्व राष्ट्रपति?

ट्रंप मंगलवार को ईएसटी समयानुसार दोपहर सवा दो बजे (भारतीय समयानुसार रात पौने 12 बजे) न्यायाधीश जुआन मर्चेन के सामने पेश होंगे. वह आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. अमेरिकी मीडिया में आई खबर के अनुसार ट्रंप के अटॉर्नी के हवाले से कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति अपराध स्वीकार नहीं करेंगे. अदालत में पेश होने के बाद ट्रंप फौरन फ्लोरिडा रवाना हो जाएंगे जहां वह शाम में ‘मार-ए-लागो’ में बयान देंगे. अदालत में अभियोग की कार्रवाई संक्षप्ति रहने के आसार हैं. सुनवाई के दौरान उन्हें आरोपों को पढ़कर सुनाया जाएगा जिसमें करीब 10-15 मिनट लगेंगे.

Donald Trump vs Stormy Daniels

पोर्न स्टार को पैसा देना कोई गलत नहीं-ट्रंप
ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. कानून प्रवर्तक एजेंसियां उनका मगशोट ले सकती हैं. ‘ मगशोट’ एक तरह का फोटो होता है और यह तब लिया जाता है जब किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाता है या उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता है. ट्रंप के वकीलों ने सोमवार को न्यायाधीश मर्चेन से आग्रह किया है कि वह अदालत कक्ष में कैमरे लाने की अनुमति प्रदान नहीं करें. उनके वकील ने न्यायाधीश मर्चेन को लिखे पत्र में कहा, “हम आग्रह करते हैं कि मीडिया के अनुरोध को खारिज किया जाना चाहिए, क्योंकि यह अभियोग लगाने की प्रक्रिया के दौरान सर्कस जैसा माहौल बना देगा और अजीब सुरक्षा चिंताओं को उठाएगा और यह ट्रंप के बेगुनाह होने की धारणा के लिए भी मुनासिब नहीं है.’ 

न्यायाधीश ने कहा कि मीडिया संगठनों को ट्रंप को आरोपित करने की प्रक्रिया का प्रसारण करने की अनुमति नहीं होगी लेकिन कुछ छायाकार कार्रवाई के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले तस्वीरें ले सकते हैं. रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से रवाना होने से पहले ‘ट्रूथ सोशल’ मंच पर लिखा है कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. अभियोग लगाने की प्रक्रिया ऐसे वक्त हो रही है जब ट्रंप अन्य संभावित आपराधिक मामलों में कानूनी अड़चनों का सामना कर रहे हैं. ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के सभी घोषित और संभावित उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं. लेकिन अमेरिका के कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए उम्मीदवार को प्रचार करने या राष्ट्रपति पद पर आसीन होने से रोके-भले ही संबंधित व्यक्ति जेल से सेवा दें.

ये भी पढ़ें: 50 साल बाद चांद के मिशन पर फिर से इंसानों को भेजेगा NASA, जानिए कौन हैं वो चार लोग

ट्रंप को सताया गिरफ्तारी का डर
ट्रंप और उनके सहयोगी अभियोग का उपयोग अपने समर्थकों को उकसाने और 2024 के अपने चुनाव प्रचार को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं. ट्रंप के प्रचार के मकसद से की गई एक एक ई-मेल में कहा गया, 'यह विश्वास करना मुश्किल है कि मुझे (ट्रंप को) कल हमारे देश के इतिहास में परेशान करने के सबसे शर्मनाक तरीके की वजह से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' इसमें मतदाताओं से उनकी प्रचार मुहिम में योगदान देने को कहा गया है. ट्रंप मुहिम के ईमेल ने कहा कि 5 नवंबर 2024 अब केवल एक चुनाव दिवस नहीं होगा, बल्कि यह सत्य की जीत का दिन होगा. जब हम जीतेंगे, तो यह हमारे आंदोलन की प्रमाणिकता होगी.' (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Donald Trump to appear in Manhattan court tonight in case of payment to porn star Stormy Daniels
Short Title
ट्रंप की पेशी पर दुनिया की नजर, 234 साल बाद किसी पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा केस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Donald Trump
Date updated
Date published
Home Title

ट्रंप की पेशी पर दुनिया की नजर, 234 साल बाद यूएस के किसी पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा केस, जानें कितने बजे पहुंचेंगे कोर्ट