US doctors pig kidney transplant: विज्ञान की दुनिया ने बहुत से कारनामे हासिल कर लिये हैं. ऐसा ही एक कारनामा के अमेरिका के डॉक्टरों ने कर दिखाया है. डॉक्टरों ने सुअर के जीन में बदलाव कर उसकी किडनी इंसान में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर दी. ये ऑपरेशन भी सफल रहा और मरीज ठीक-ठाक अपने घर भी पहुंच गया. इस सफल ऑपरेशन के बाद दुनिया भर के उन मरीजों में किरण की उम्मीद जाग गई जो किडनी फेल्योर की परेशानी का सामना करते हैं. न्यू हैम्पशायर में डॉक्टरों ने सुअर के जीन में परिवर्तन कर उसकी किडनी को एक 66 वर्षीय शख्स में सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कर दिया.
कौन है वह शख्स, जिसको लगाई ये किडनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने 25 जनवरी को 66 साल के टिम एंड्रुज का ऑपरेशन किया था. बताया जा रहा है कि टिम पिछले दो सालों से लगातार किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. अपनी समस्या के चलते वे एक किडनी डोनर भी ढूंढ़ रहे थे. टिम की किडनी समस्या के चलते उन्हें लगातार हार्ट संबंधी समस्याओं और डायलसिस की जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा था. इस वजह से उनके बचने की संभावना कम ही बताई जा रही थी. टिम के लिए ऐसे प्रयोग किसी संजीवनी से कम नहीं हैं. हालांकि, डॉक्टरों का यह भी कहना है कि टिम के मामले में जल्दबाजी अभी कुछ कहना गलत होगा. अभी हमें यह देखना होगा कि वह कब तक बिना किसी दिक्कत के काम करते हैं. हालांकि, हम आशावादी बने हुए हैं और लोगों को बीच में यह आशा फैलाने के लिए उत्सुक हैं.
प्रत्यारोपण का यह चौथा केस
अमेरिका में इस तरह के प्रयोग पहले भी होते रहे हैं. अमेरिका में सुअर की किडनी का यह चौथा प्रत्यारोपण था. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा स्वीकृत क्लीनिकल ट्रायल के तहत यह पहला सुअर की किडनी का प्रत्यारोपण था. इस ट्रायल के तहत कुल तीन किडनी प्रत्यारोपण किए जाने हैं. इससे पहले किए गए प्रत्यारोपण में दो मरीजों की कम समय में ही मृत्यु हो गई थी, जिनमें से एक गंभीर रूप से बीमार था. मैसैचुसेट्स अस्पताल के डॉक्टरों को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन के बाद जानवरों के जान में परिवर्तन करके इंसानों की मदद की सकेगी. यह मेडिकल क्षेत्र की एक असाधारण उपबल्धि होगी. इससे हजारों लोगों की जान बच सकती है.
जल्दी शुरू होगा दूसरा ट्रायल
यह नया क्लीनिकल ट्रायल जीन-संपादित पशु अंगों पर आधारित दो अध्ययनों में से एक है, जिन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में नियामकों से मंजूरी मिली है. इस ट्रायल में बायोटेक कंपनी ईजेनेसिस द्वारा विकसित अंगों का उपयोग किया जा रहा है. दूसरा क्लीनिकल ट्रायल इसी वर्ष आने वाले महीनों में छह मरीजों के साथ शुरू होगा, जिसकी संख्या बाद में बढ़कर 50 तक पहुंच जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर.
इस देश के डॉक्टरों ने कर दिया कमाल! शख्स को लगाई सुअर की किडनी, ऑपरेशन सफल होने के बाद व्यक्ति घर लौटा