डीएनए हिंदी: कैंसर ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसका इलाज अभी तक संभव नहीं है. शुरुआती स्टेज में ही कैंसर (Cancer) का पता लग जाने पर जान बच सकती है. दुनिया भर में हर साल लगभग एक करोड़ लोग कैंसर के चलते जान गंवा देते हैं. कैंसर के मरीजों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ब्रिटेन के कुछ डॉक्टरों ने ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) से पीड़ित एक बच्ची का इलाज किया है. अच्छी बात यह है कि बच्ची का इलाज सफल रहा है औरवह पूरी तरह से ठीक हो गई है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 साल की बच्ची ल्यूकीमिया से पीड़त थी. बच्ची के इलाज के लिए डॉक्टरों ने नई तरह की सेल थेरेपी का इस्तेमाल किया. यह प्रयोग भी पहली बार ही किया गया था. इन प्रयोगों ने मेडिकल की दुनिया को हैरान कर दिया है, क्योंकि बच्ची अब ठीक हो गई है. एलेसा नाम की इस बच्ची को इसी साल मई महीने में यह सेल थेरेपी दी गई थी और अब वह पूरी तरह से ठीक हो गई है.
यह भी पढ़ें- तवांग में झड़प के बाद बढ़ा तनाव, चीन की फोसुन फार्मा कंपनी ने कर ली भारत छोड़ने की तैयारी
कैंसर क्या है और क्यों है खतरनाक?
इंसान के शरीर के अदंर करोड़ों कोशिकाएं होती हैं. इन या एक से ज़्यादा कोशिकाओं (सेल) के जीन में बदलाव होने पर कैंसर की शुरुआत होती है. ये जीन इंसान के DNA के टुकड़े होते हैं जो हर कोशिका के अदंर मौजूद होते हैं. इन्हीं जीन को नुकसान पहुंचने पर कैंसर सेल पैदा होने लगती हैं. कैंसर सेल पैदा होने के मतलब है कि कोशिकाएं उस तरह से काम नहीं कर पाती हैं जैसा कि उनको करना चाहिए. शुरुआत में इसका पता न चल पाने पर ये सेल काफी तेजी से फैल जाती हैं और असली सेल की जगह ले लेती हैं.
यह भी पढ़ें- नसों में खून के दबाव को कम करता है दूध में भीगा अंजीर, ब्लड प्रेशर होगा तुरंत डाउन
भारत में ब्रेस्ट कैंसर, मुंह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पेट का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर के मरीज सबसे ज़्यादा पाए जाते हैं. अचानक वजन कम हो, बहुत थकान होना, त्वचा में किसी भी तरह की गांठ होना, हड्डियों में तेज दर्द होना, त्वचा में बदलाव होना एनीमिया और लिम्फ नोड्स में सूजन जैसी चीजें कैंसर के लक्षण मान जाते हैं. ऐसा कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और संबंधित जांच अवश्य करवाएं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मिल गया कैंसर का इलाज, ब्रिटेन में ठीक हो गई ब्लड कैंसर की मरीज बच्ची