डीएनए हिंदी: मोबाइल पर आए मैसेज को बिना बारीकी से देखें एक युवती को कॉल करना भारी पड़ गया. कॉल करने पर ठगों ने एक झटके में उसके खाते से 30 लाख रुपये निकल गए. पीड़िता को इसका पता मोबाइल पर अकाउंट खाली होने के आए दूसरे मैसेज से लगा. तब तक उसकी जीवन की गाढ़ी कमाई ठगों के पास जा चुकी थी.
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई 18 वर्षीय ऑरोरा कैसिली ऑस्ट्रेलिया के अल्बानी की रहने वाली है. उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसमें एक नंबर दिया गया था. रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज देखकर कैसिली को लगा कि यह बैंक की ओर से आया है. मैसेज में लिखा था कि कोई उनके बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहा है, ज्यादा जानकारी के लिए 1800 पर कॉल करें.कैसिली ने तुरंत मैसेज में दिए नंबर पर कॉल लगा दिया. सामने वाले शख्स ने कैसिली से कहा कि मैं आपका पैसा बचा लूंगा, जैसा मैं कहता हूं बस वैसा किजिए, कैसिली को लगा कि यह शख्स बैंक से है और उसकी मदद कर रहा है.
यह भी पढ़ें-Dark Web के जरिए कैसे होते हैं अपराध, क्यों पुलिस नहीं कर पाती है ट्रेस?
शख्स ने कहा कि अपने पैसे को सुरक्षित रखने के उसे एक से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा. शख्स के कहने पर कैसिली से उसने अपने बैंक की डिटेल दे दी. ताकि वह खाते में जमा 30 लाख रुपयों को दूसरों को अकाउंट में ट्रांसफर कर दें. डिटेल लेने के बाद अचानक शख्स ने फोन काट दिया. फोन कटने के कुछ देर बार कैसिली को याद आया कि जिस खाते में उसने पैसे ट्रांसफर कराए हैं तो एनएबी की जगह कॉमनवेल्थ बैंक का खाता था. उसे तुरंत ठगी एहसास हुआ.
जब तक हुआ ठगी की एहसास खाते से गायब हो चुके थे 30 लाख
जब कैसिली को ठगी का एहसास हुआ. तब तक उसके खाते से 30 लाख रुपये ठगों के खाते में जा चुके थे. कैसिली साइबर क्राइम का शिकार हो गई थी. उसने तुरंत कॉमनवेल्थ बैंक संपर्क किया. यहां बताया गया कि उनके खाते रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं. उसने बैंक से रुपये बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसके पैसे वापस नहीं मिल सकें है. कैसिली ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है.
भारत में हर लाखों लोगों से हो रहा साइबर फ्रॉड
भारत में भी साइबर ठग हर दिन लाखों लोगों से इस तरह की ठगी की वारदात को दिया जाता है. ठग आपकी एक छोटी सी जल्दबाजी या लापरवाही का फायदा उठाकर मिनटों में खाता खाली कर देते है. ऐसा ही कैलिसी के साथ हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बैंक का मैसेज समझ लड़की ने किया Call, अकाउंट से उड़ गए 30 लाख रुपये, भूलकर भी न करें ये गलती