डीएनए हिंदीः चीन में कोरोना (Corona) ने तबाही मचा दी है. अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी हैं. जरूरी दवाईयां खत्म हो चुकी हैं. हालात इतने बुरे हैं कि मुर्दाघरों और श्मशान के बाहर भी लोगों की लाइन लगी हुई हैं. अंतिम संस्कार के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी चीन में कोरोना का कहर देखना बाकी है. अगले चीन महीने में ही 60 फीसदी से अधिक से संक्रमित होने की चेतावनी जारी की गई है.
90 दिन में आएंगे 90 करोड़ मामले
चीन में कोरोना के मामले जिस तेजी से आ रहे हैं उससे सभी हैरान हैं. चीन लगातार आंकड़े छुपा रहा है. तीन दिन पहले ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस हफ्ते चीन में एक दिन में कोरोना के 3.7 करोड़ मामले सामने आ सकते हैं. ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा होगा. इतना ही अगले तीन महीने में 90 करोड़ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ेंः Covid 19: भारत में कोरोना बढ़ा रहा टेंशन, इन 8 जिलों संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा
20 दिन में 18 फीसदी आबादी संक्रमित
चीन में कोरोना की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1 से 20 दिसंबर के बीच देश में करीब 25 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. यह बात खुद चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मानी है. हाल ही में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक लीक दस्तावेज के हवाले से इसका खुलासा किया है. चीन की सरकार ने दिसंबर की शुरुआत में ही जीरो-कोविड पॉलिसी को हटा दिया था. तब से ही संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.
डॉक्टर भी पड़े बीमार
चीन के अधिकांश अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित होने लगा है. कई अस्पताल में तो डॉक्टर्स की भी कोरोना से मौत हो गई है. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से जुड़े लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और इसके बावजूद वो मरीजों का इलाज कर रहे हैं. हालात इतने खराब है कि खुद सरकार ने डॉक्टरों को ऑनलाइन कंसल्टेशन करने की अनुमति दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन में अगले 3 महीने में आ सकते हैं 90 करोड़ केस, डॉक्टर भी पड़े बीमार, अंतिम संस्कार को तरसे लोग