डीएनए हिंदी: जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) में अनेक वैश्विक मुद्दों पर बात हुई है. इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों (Justin Trudeau) के बीच भी बैठक में बातचीत हुई है. वहीं इस बैठक की बातें लीक हो गईं हैं जिसके बाद विवाद हो गया था और मामला नोंक झोंक भी हुई है. ऐसे में शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.

सोशल वीडियो में वायरल इस वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शिकायती अंदाज़ में ट्रूडो से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिनपिंग ने कहा, "हमारे बीच जो भी चर्चा हुई वो अख़बारों में लीक हो गई, ये ठीक नहीं है... और बातचीत का ये कोई तरीका नहीं था. यदि आप सच्चे हैं, तो हमें एक-दूसरे के साथ सम्मानजनक तरीके से संवाद करना चाहिए, नहीं तो यह कहना मुश्किल होगा कि नतीजा क्या होगा."

चीन की नई चाल, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी डिफेंस एक्पो में उतारे घातक हथियार

वहीं इस मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी जवाब दिया था. उन्होंने कहा, "कनाडा में हम स्वतंत्र और खुली बातचीत में यकीन रखते हैं और हम ऐसा आगे भी जारी रखेंगे. हम सकारात्मक रूप से एक साथ काम करने की दिशा में बढेंगे, लेकिन ऐसी भी कई चीज़ें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे."

जस्टिन ट्रूडो के इस जवाब के बाद दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया है. चीन के राष्ट्रपति ने कहा, "बहुत अच्छा लेकिन पहले ऐसी स्थितियां बनाएं." गौरतलब है कि इस घटना के चलते यह माना जा रहा है कि चीन और कनाडा के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है और इससे एक नया कूटनीतिक संग्राम हो सकता है. कनाडा ने पहले ही चीन पर कनाडाई लोकतंत्र पर और चुनावी प्रक्रिया में दखल देने का गंभीर आरोप लगाया था. 

यूक्रेन-रूस की जंग हो रही है भयावह, बढ़ेगी बमबारी, क्यों है दुनिया को अलर्ट होने की जरूरत? जानिए  

लीक खबरों के बात करें तो ट्रूडों और जिनपिंग की मुलाकात को लेकर कई कनाडाई मीडिया संस्थानों ने दावा किया है कि दोनों के बीच कनाडाई लोकतंत्र में दखल ने देने पर बात हुई है और जिनपिंग से ट्रडो ने विरोध दर्ज किया है.  माना जा रहा है कि इन खबरों का लीक होना ही जिनपिंग को रास नहीं आया है और उन्होंने कैमरे पर ही ट्रडो से अपनी नाराजगी जाहिर की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Confrontation increased China Canada on camera tussle Jinping and Trudeau
Short Title
चीन और कनाडा के बीच बढ़ा टकराव, जिनपिंगं और ट्रूडों के बीच हुई नोकझोंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Confrontation increased China Canada on camera tussle Jinping and Trudeau
Date updated
Date published
Home Title

चीन और कनाडा के बीच बढ़ा टकराव, जिनपिंग और ट्रूडो के बीच हुई नोकझोंक