डीएनए हिंदी: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की निंदा पूरी दुनिया में हो रही है. इस बीच चीन से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. चीनी युवा शिंजो आबे के हत्यारे के ड्रेस में नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई है और लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि चीन आबे की हत्या का जश्न मना रहा है. शिंजो आबे चीन की साम्राज्यवादी नीतियों के मुखर विरोधी माने जाते थे.

Chinese Youth  ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया 
चीन में युवा सोशल मीडिया पर शिंजो आबे के हत्यारे जैसी ड्रेस पहनकर गोली मारने की एक्टिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं. इसे टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया ऐप पर डाउनलोड भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स चीनी युवाओं के इस कदम की काफी आलोचना कर रहे हैं.

बता दें कि आबे की हत्या के कुछ ही देर बाद कई चीनी नागरिकों ने हत्यारे तेत्सुया यामागामी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. आबे के हत्यारे को चीन में हीरो की तरह बताया जा रहा है. 41 साल के हत्यारे ने शिंजो आबे की हत्या 8 जुलाई को की थी. उस वक्त आबे एक जनरैली कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: इस बंदूक से हुई थी शिंजो आबे की हत्या, जापान में हैंडमेड हथियारों पर  उठने लगे सवाल

China-Japan Relation हमेशा तनाव भरे रहे 
शिंजो आबे को उनके अमेरिकी झुकाव के लिए जाना जाता था. आबे की विदेश नीति में भारत को भी हमेशा तरजीह मिलती थी. चीन और पाकिस्तान जैसे एशियाई देशों को लेकर आबे की नीतियां आलोचनात्मक रही थीं. यही वजह है कि पूर्व जापानी पीएम की हत्या को लेकर चीन में उस तरह की सहानुभूति का माहौल नहीं है जैसा पूरे देश में है. 

इसके अलावा, जापान-चीन के बीच ईस्ट चाइना सी को लेकर भी हमेशा टकराव की स्थिति रही है. साल 2012 से यह टकराव और भी बढ़ गया है जब जापान और चीन के बीच निर्जन दिआयु/सेनकाकु द्वीप को लेकर तकरार हुई थी. चीन हमेशा से इन दोनों द्वीप पर अधिकार जताता रहा है जबकि जापान इस पर चीन की स्वायत्तता से इनकार करता रहा है.  

यह भी पढ़ें: Shinzo Abe की हत्या के बाद जीत के करीब पहुंची उनकी पार्टी, जानें कितनी बदलेगी जापान की राजनीति

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Chinese youth dress pose similar to Shinzo Abe s killer know japan china tension reason
Short Title
शिंजो आबे के हत्यारे को क्यों हीरो बना रहा है चीन, जानें नफरत की असली वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shinzo Abe के हत्यारे की नकल कर रहे चीनी युवा
Caption

Shinzo Abe के हत्यारे की नकल कर रहे चीनी युवा

Date updated
Date published
Home Title

शिंजो आबे के हत्यारे को क्यों हीरो बना रहा है चीन, जानें चीनियों की नफरत की असली वजह