डीएनए हिंदी: ट्रेनिंग मिशन के दौरान चीन में एक फाइटर जेट घरों में जा घुसा. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं. यह खबर हैरान करती है क्योंकि चीन अक्सर मिलिट्री एक्सिडेंट्स की खबर को दबाता है और पायलट की जांबाजी के किस्से आउट किए जाते हैं.
विदेशी सरकारों ने हाल में चीनी फाइटर विमानों की रैश फ्लाइंग की शिकायत की थी. उनका कहना था कि इससे मिलिट्री सर्विलांस पर लगे उनके विमान और क्रू को खतरा होता है. फिलहाल इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि विमान के इस घर में घुसने के बाद कितनी तेज धमाका हुआ. आग की लपटें उठ रही थीं और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें: Covid 19 Update: 24 घंटे में 24 मरीजों ने तोड़ा दम, लगातार दूसरे दिन आए 7 हजार से ज्यादा मामले
Un avion s’est écrasé ce matin dans la ville de Laohekou, Hubei. Le pilote a réussi à se sauver grâce à un saut en parachute. pic.twitter.com/NkEcFD11CX
— ChineActu (@chine_actu) June 9, 2022
यह J-7 विमान था और एयरपोर्ट के करीब नीचे की तरफ आ रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ. पायलट तो सुरक्षित बाहर निकल गया लेकिन कुछ रेजिडेंशियल बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. घटना के बाद पायलट और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jahangirpuri Violence: दिल्ली हिंसा में सामने आए 2 और वीडियो, तलवार लहराते नजर आए दंगाई
बता दें कि यह J-7 एक सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट है. इसकी प्रोडक्शन 1950 में शुरू हुई थी और साल 2013 तक इसे बनाया गया. इस तरह के कई विमान अभी भी सेवा में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Accident: लैंडिंग के वक्त घर में जा घुसा फाइटर जेट, आग की लपटों से आसमान हुआ काला