भारत और चीन के बीच का संबंध हमेशा से जटिल रहा है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि चीन भारतीय सीमा के नजदीक सबसे बड़ा डैम बना रहा है. ये डैम 137 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत के साथ बन रहा है. चीनी सरकार की तरफ से इस परियोजना की मंजूरी मिलने की बात आई है. ड्रैगन का ये कदम भारत के लिए चिंता खड़ी कर सकता है. चीन के इस प्रोजेक्ट के तहत तिब्बत के इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी पर डैम का निर्माण किया जाएगा.
ये होगा दुनिया का सबसे बड़ा डैम
चीन के इस निर्णय के बारे में हांगकांग से छपने वाली प्रकाशित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में बताया गया है. इसको लेकर उसमें गुरुवार को खबर छपी है. इस बांध प्रोजेक्ट में चीनी सरकार की तरफ से एक ट्रिलियन युआन यानी 137 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का निवेश करने की बात कही गई है. इस डैम के निर्माण हो जाता है तो चीन अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेगा. आपको बताते चलें कि चीन में मौजूद थ्री गॉर्जेस डैम विश्व का सबसे बड़ा डैम है.
क्या है ड्रैगन की चाल?
इस डैम को बनाकर चीन भारत को घेरने की कोशिश कर सकता है. भारत के लिए ये बेहद ही चिंता का विषय साबित हो सकता है. वजह ये है कि इसके निर्माण के बाद चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी पर अपना कंट्रोल स्थापित कर सकता है. दोनों के देशों के बीच यदि तनाव की स्थिति कभी बनेगी तो चीन इस नदी के जल प्रवाह को अपने हिसाब से रोक सकता है. समय के साथ जल प्रवाह को कम भी कर सकता है. साथ ही वो इस डैम के तहत बांग्लादेश, भूटान और नेपाल पर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर सकता है.
भारत के लिए चींता का विषय
भारतीय सीमा पर इस डैम के निर्माण के पीछे कई मकसद हो सकते हैं. खासकर भारत को घेरने की एक बड़ी चाल भी हो सकती है. चीन अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे को लेकर लगातार भारत को घेरता आया है. साथ ही अरुणाचल पर अपना दावा जताता रहा है. ऐसे में अरुणाचल के नजदीक इस डैम का निर्माण सामरिक नजरिए से भारत के लिए बढ़िया संकेत नहीं है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारतीय सीमा के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन बना रहा सबसे बड़ा डैम, क्या है ड्रैगन का मास्टरप्लान?