चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) इन दिनों फ्रांस (France) और चीन के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे का जश्न मना रहे हैं. जिसके लिए वो 2 दिन के दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं लेकिन यहां पर उनकी जमकर बेइज्जती हो रही है. सोमवार को पेरिस में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest Against Xi Jinping) हुआ है और कई लोग 'तानाशाह Xi Jinping, तुम्हारा वक्त खत्म' के नारे लगते हुए दिखाई गिए. जिनपिंग ने लोगों के गुस्से और विरोध प्रर्दशन को पूरी तरह इग्नोर किया है लेकिन सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी की चर्चाएं चल रही हैं.

Xi Jinping के सामने हैं ये चुनौतियां
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2019 के बाद यानी पांच सालों बाद फ्रांस दौरे पर आए हैं. उन्होंने कहा है कि वो पश्चिमी यूरोप के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं. हालांकि, फ्रांस में उनके दौरे का विरोध शुरू हो गया है. ये विरोध तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर है. सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के काफिले को 'फ्री तिब्बत' के झंडे दिखाए और 'तानाशाह शी जिनपिंग, तुम्हारा वक्त खत्म' के नारे भी लगाए. बता दें कि 23 मई 1951 को तिब्बत पर चीन ने जबरन कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से तिब्बत के लोग लगातार अलग-अलग तरह से विरोध दर्ज करा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का G-20 समिट से किनारा, भारत के बढ़ते कद से घबरा गया क्या चीन


लगे हैं ये आरोप भी
यही नहीं उइगर मुस्लिम समुदाय ने भी जिनपिंग पर मानवाधिकार के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके दौरे का विरोध किया है. इसके अलावा फ्रांस के कई नेता यूक्रेन जंग में रूस का साथ देने पर जिनपिंग का विरोध करेंगे. उनका कहना है कि जिनपिंग पश्चिमी यूरोप के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं लेकिन यूक्रेन में रूस के युद्ध पर उनका रुख कुछ और ही कहता है.


यह भी पढ़ें- चीन के नागरिक पहले जैसे देशभक्त नहीं रहे. शी जिनपिंग लेकर आए नया कानून


राजकीय भोज में उठेगा Russia-Ukraine का मुद्दा
जिनपिंग के फ्रांस दौरे की बात करें तो 5 मई को वो अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ पेरिस पहुंचे, इस दौरान फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे. जिनपिंग आज 6 मई को यूरोपियन कमीशन की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन और मैक्रॉन संग राजकीय भोज करेंगे, इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई मुद्दे उठेंगे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
China president Xi Jinping face protest during France visit Russia Ukraine war free Tibet know details
Short Title
'तानाशाह Xi Jinping, तुम्हारा वक्त खत्म', जानें फ्रांस में क्यों हो रही चीन के र
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
China President Xi Jinping
Caption

China President Xi Jinping

Date updated
Date published
Home Title

'तानाशाह Xi Jinping, तुम्हारा वक्त खत्म', जानें क्यों हो रहा है फ्रांस में चीन के राष्ट्रपति का विरोध

Word Count
421
Author Type
Author