डीएनए हिंदी: चीन की अर्थव्यवस्था कोविड संक्रमण की वजह से बुरी तर प्रभावित हुई है. चीन की 80 करोड़ आबादी कोविड संक्रमित हो सकती है. कोरोना की नई लहर के बीच चीनी अधिकारी और कंपनियां कोविड पॉजिटिव लोगों को अर्थव्यवस्था को चालू रखने के लिए काम पर लौटने की अपील कर रहे हैं. ऐसा तब है जब चीन में एक दिन में 10 लाख से ज्यादा के सामने आ सकते हैं.
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक झेजियांग प्रांत के अधिकारियों ने कहा है कि जो लोग कोविड से संक्रमित हैं, वे काम पर जा सकते हैं जब तक कि उनमें कोई लक्षण न दिखे. फिर सोमवार को चीन के सबसे बड़े शहरों में से एक और एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर चोंगकिंग में हल्के लक्षणों वाले लोगों को टेस्ट के बिना कार्यालय लौटने की अनुमति दे दी गई.
Covid-19: भारत में बेअसर होगा कोविड-19 का BF.7 वेरिएंट, क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स, समझिए
बिना कोविड टेस्ट के काम पर लौट रहे कोविड पेशेंट
बीजिंग में शहर के अधिकारियों ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-पॉजिटिव मरीज बिना परीक्षण किए काम पर लौट सकते हैं, जब तक कि उन्हें बुखार न हो. पहले होम आइसोलेशन से निकलने के लिए निगेटिव टेस्ट कराना पड़ता था.
बीजिंग में हालात हैं सबसे खराब
चीन सरकार के अधिकारियों के निर्देश लोगों को और बीमार कर रहे हैं. बीजिंग अभी भी लॉकडाउन की सख्त नीति पर चल रहा है. कोविड के प्रकोप को पूरी तरह से दबाने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्ट कराने के लिए तैयार है. अधिकारी मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को लेकर चिंतित हैं और सामान्य चीनी नागरिकों को आश्वस्त करने की कोशिश कर रहे हैं.
Chian Covid: चीन में कोविड ने मचाई तबाही, श्मशान के बाहर कतार में लाशें, अब कैसे हैं हालात, जानिए
कोविड पर खुद अपनी हालत खराब कर रहा चीन
फैक्ट्रियां भी अपने कर्मचारियों को कोविड लहर के बीच काम के लिए तैयार करने की कोशिश कर रही हैं. 12 दिसंबर को इलेक्ट्रिक-कार निर्माता नियो के अध्यक्ष किन लिहोंग ने कहा है कि कंपनी ने अच्छी तरह से तैयार होने के लिए दवाइयां और इंस्ट्रूमेंट ट्रक कारखाने में भेजे हैं.
China Covid: कोविड से होने वाली मौतों को छिपाता है चीन, आंकड़ों में ऐसे करता है हेरफेर
कुछ निर्माता 'क्लोज्ड-लूप' सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां कर्मचारी सख्त नियंत्रण के साथ साइट पर रहते हैं, ताकि संक्रमण को दूर रखा जा सके. टेस्ला जैसी कंपनियों ने इन प्रणालियों का इस्तेमाल पहले के कोविड के प्रकोप और लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री लाइनों को चालू रखने के लिए किया था. (IANS इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोविड मरीजों से काम करा रहा चीन, अर्थव्यवस्था के लिए नागरिक सुरक्षा भूले शी जिनपिंग