डीएनए हिंदी: चीन जनसंख्या की दृष्टि से सबसे अधिक आबादी वाला राष्ट्र है. भले ही देश के पास यह खिताब हो लेकिन इसकी आबादी पिछले कुछ वर्षों में तेजी से घटी है और जनसंख्या विस्तार की दर में भी भारी कमी आई है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए चीन ने अभी से उपाय करने शुरू कर दिए हैं. इसका ताजा उदाहरण यह है कि चीन की सरकार बच्चे पैदा करने के लिए माता-पिता को खास ऑफर दे रही है जिससे जनसंख्या की रफ्तार एक बार फिर बढ़ाई जा सके.

बता दें कि चीन में जनसंख्या जब तेजी से बढ़ी थी तो चीन की सरकार ने वन चाइल्ड पॉलिसी  लागू की थी. इसके दुष्परिणाम अब फिर सामने आ रहे हैं. शेनझेन शहर में 17.7 मिलियन लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए कैश ऑफर किया जा रहा है. योजना के तहत माता-पिता को पहला बच्चा पैदा करने के लिए करीब 90 हजार रुपए दिए जाएंगे.

इस राज्य में पुलिस की अनोखी पहल, ट्रैफिक नियम फॉलो करने वालों को खिलाए लड्डू

इसके अलावा इसी शहर में दूसरा और तीसरा बच्चा होने पर उन्हें अतिरिक्त लगभग 1.30 लाख रुपए और 2.30 लाख रुपए दिए जाएंगे. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हर बच्चे के तीन साल का होने तक पैसा मिलना जारी रहेगा.

गौरतलब है किचीन के दक्षिणी शहर में कभी जन्म दर सबसे ज्यादा हुआ करती थी लेकिन वन चाइल्ड पॉलिसी ने सब बर्बाद कर दिया. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 2021 में शहर में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 2,01,300 थी, जो 2017 से 25 फीसदी से भी ज्यादा कम थी. 

पहले भेजी Friend Request फिर नौकरी का झांसा देकर लूटे 22 लाख रुपये

दूसरी ओर पूर्वी शहर जिनान में स्थानीय अधिकारियों ने इस साल पैदा हुए प्रत्येक बच्चे के लिए 7 हजार रुपए मासिक भुगतान का ऑफर देने की भी योजना बनाई है, अगर वह बच्चा दूसरी या तीसरा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
china cash to couple having more babies know all offers
Short Title
China में बच्चे पैदा करने पर सरकार कर रही मालामाल, तीन बच्चों पर मिलेंगे 3.8 लाख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
china cash to couple having more babies know all offers
Date updated
Date published
Home Title

China में बच्चे पैदा करने पर सरकार कर रही मालामाल, तीन बच्चों पर मिलेंगे 3.8 लाख रुपये