डीएनए हिंदी: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) की महामारी की वजह से लाखों लोगों की जानें गईं. एक वक्त ऐसा था जब हर किसी को इंतजार था कि जल्दी से कोई वैक्सीन बना ली जाए और इस बीमारी से लड़ने की हिम्मत मिल सके. वैक्सीन बनने के बाद तेजी से टीकाकरण भी शुरू हुआ लेकिन अब कनाडा से निराश करने वाली खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 वैक्सीन (AstraZeneca Covid Vaccine) के 1.36 करोड़ डोज़ फेंक दिए जाएंगे. यह खबर हैरान करने वाली इसलिए भी है क्योंकि कई देशों में अभी भी वैक्सीन पहुंच ही नहीं पाई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 1.36 करोड़ खुराक फेंकने जा रहा है क्योंकि उसे देश या विदेश में इसे लेने वाला कोई नहीं मिला और इन खुराक के इस्तेमाल की अवधि खत्म हो गई है यानी ये वैक्सीन एक्सपायर हो गईं. कनाडा ने एस्ट्राजेनेका के टीकों की दो करोड़ खुराक खरीदने के लिए 2020 में उसके साथ एक समझौता किया था.
यह भी पढ़ें- Girls First Period: पहली माहवारी से मिलते हैं ये संकेत, Periods के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
खून का थक्का जमने की वजह से लोगों में फैल गया डर
बताया गया कि कनाडा के 23 लाख लोगों को इसकी कम से कम एक खुराक दी गई और ज्यादातर खुराक मार्च से जून 2021 के बीच दी गई. एस्ट्राजेनेका के टीके से कुछ लोगों में खून का थक्का जमने की दुर्लभ स्थिति के बारे में पता चलने के बाद इसके इस्तेमाल को लेकर चिंता पैदा हो गई. कनाडा ने इसके बजाय फाइजर-बायोएनटेक और मॉर्डना के एमआरएनए टीकों का इस्तेमाल शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- अब इंसानों का खून नहीं पीएंगे मच्छर, साइंटिस्ट ने उनके लिए तैयार की खास डायट
कनाडा ने जुलाई 2021 में एस्ट्राजेनेका की बाकी बची करीब 1.77 करोड़ खुराकों को दान देने का वादा किया था लेकिन मंगलवार को एक बयान में कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस वादे को पूरा करने के प्रयासों के बावजूद 1.36 करोड़ खुराकों के इस्तेमाल की अवधि खत्म हो गयी और इन्हें फेंकना पड़ेगा. बयान में कहा गया है, 'वैक्सीन की सीमित मांग और प्राप्तकर्ता देशों के सामने वितरण और खपत की चुनौतियों के कारण इनका इस्तेमाल नहीं हो सका.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AstraZeneca कोविड-19 वैक्सीन के 1.36 करोड़ डोज फेंकेगा कनाडा, हैरान कर देगी वजह