डीएनए हिंदी: कनाडा में हिंदू मंदिरों के खिलाफ आपत्तिजनक हरकतें लगातार जारी हैं. अब कनाडा के मिसीसॉगा में बने राम मंदिर (Ram Mandir) पर आपत्तिजनक नारे लिखने का मामला सामने आया है. भारतीय दूतावास ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. भारतीय दूतावास ने कनाडा के स्थानीय प्रशासन से इसकी शिकायत करते हुए मांग की है कि मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
टोरंटो में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मिसीसॉगा में स्थित राम मंदिर को अपमानित करने और उस पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने की हम सख्त से सख्त निंदा करते हैं. हम कनारा की संस्थाओं से मांग करते हैं कि इस घटना की जांच की जाए और ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.' आपको बता दें कि जनवरी में भी एक मंदिर पर इसी तरह की हरकतें कनाडा में ही की गई थीं.
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की नई महारानी नहीं पहनेंगी कोहिनूर वाला ताज, जानिए क्या है वजह
पिछले महीने भी हुई थी शर्मनाक हरकत
इससे पहले, कनाडा के ही ब्रैम्प्टन में ए मंदिर पर इसी तरह की हरकत की गई थी. गौर शंकर मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भारतीय दूतावास और भारतीय समुदाय के लोगों को सख्त नाराजगी जाहिर की थी. ब्रैम्प्टन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी घटना की निंदी की थी. उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटना निंदनीय है और प्रशासन इसकी जांच कर रहा है.
यह भी पढे़ं- 'पाई पाई को तरस रहा पाकिस्तान', फिर भी बढ़ा रहा टैक्स, जानें कितना हुआ आटे का भाव
पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में 15 दिन के अंदर ही 3 मंदिरों में तोड़फोड़ और आपत्तिजनक हरकतों के मामले सामने आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Canada Ram Mandir
कनाडा के राम मंदिर पर लिखे भारत और मोदी विरोधी नारे, लगातार जारी है अराजकता