कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में मौजूद हिंदू सभा के एक मंदिर में खालिस्तानियों की तरफ से हमला किया गया था. साथ ही वहां दर्शन करने आए लोगों के साथ मारपीट की गई थी. पूरी दुनिया से जब इस घटना को लेकर कनाडा सरकार की आलोचना हुई तो ट्रूडो प्रशासन जागा, और इस मामले को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनमें शामिल एक पुलिसकर्मी को भी निलंबित किया गया. इस पुलिसकर्मी का नाम है पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट हरिंदर सोही.
कौन है हरिंदर सोही? हमले में क्या है इसका रोल?
आपको बताते चलें कि हिंदू सभा के मंदिर पर जब हमला हुआ था, इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो हिंदुओं के साथ मारपीट करने वाले खालिस्तान समर्थक दल में वो मौजूद था. इस वीडियो में सार्जेंट हरिंदर सोही के हाथ में खालिस्तान का एक झंडा दिखाई पड़ रहा है. उसके साथ मौजूद दूसरे लोग वीडियो में भारत विरोधी नारे लगाते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वहां के पुलिस में हरिंदर के पास 18 सालों का तजुर्बा है. वो पील लोकल पुलिस में सार्जेंट अधिकारी के पद पर कार्यरत था.
पील पुलिस ने रखी अपनी बात
सीबीसी न्यूज की खबरों के मुताबिक तो पील पुलिस के मीडिया रिलेशन ऑफिसर रिचर्ड चिन ने इसको लेकर उनसे बातचीत की है. उन्होंने बताया कि 'हमें सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो के बारे में मालूम पड़ा है. इस वीडियो में पील पुलिस के एक ऑफिसर देखे गए हैं. उसे सोशल सिक्योरिटी और पुलिस एक्ट के तहत सस्पेंड कर दिया गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Canada: खालिस्तानियों के साथ मंदिर में प्रदर्शन करने आया पुलिसकर्मी कौन था? जिसे ट्रूडो सरकार को करना पड़ा सस्पेंड