डीएनए हिंदी: दिवाली के मौके पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने एक बार फिर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar Controversy) की हत्या को लेकर भारत बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ था. ट्रूडो ने कहा कि विरोध करने पर भारत ने कनाडा के 40 राजनयिकों को देश से बाहर निकाल दिया. गौररतलब है कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की इसी साल जून के महीने में ब्रिटेन के कोलंबिया प्रांत में एक गुरुद्वारे के बाहर कुक्ष अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हमने इस मामले की तह तक जाने का फैसला किया है. जब हमें पता चला कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है तो हमने इसको लेकर भारत से संपर्क किया और जांच में सहयोग करने का आग्रह किया. हमने इंटरनेशनल कानून और कनाडा की संप्रभुता के इस गंभीर उल्लंघन पर काम करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और अपने सहयोगी देशों से भी संपर्क किया.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर CM बघेल ने महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा, हर साल देंगे 15 हजार रुपये
भारत पर वियना कन्वेंशन उल्लंघन का लगाया आरोप
ट्रूडो ने कहा कि हम इस गंभीर मसले पर भारत के साथ काम करना चाहते हैं. लेकिन भारत इसमें मदद करने की बजाए हमारे खिलाफ ही एक्शन ले रहा है. नई दिल्ली ने 40 से ज्यादा राजनयिकों की राजनयिक छूट को मनमाने ढंग से रद्द कर दिया. यह वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है. हमारे पास यकीन करने की गंभीर वजह हैं कि भारतीय एजेंट कनाडा की धरती पर कनाडाई नागिरकों की हत्या में शामिल हैं.
कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने इस मामले में हमेशा भारत के साथ रचनात्मक और सकारात्मक रूप से काम करने की कोशिश की है और आगे भी जारी रखेंगे. हम इस मुद्दे पर पर कोई तनाव नहीं चाहते, लेकिन हमारा स्टैंड क्लियर है कि हम हमेशा कानून के साथ खड़े हैं. क्योंकि कनाडा का शासन कानून में विश्वास रखता है. गौरतलब है कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. निज्जर को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जस्टिन ट्रूडो ने फिर फोड़ा 'निज्जर बम', भारत पर लगाया बड़ा आरोप