भारत और कनाडा (India Canada Tension) के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी थी. कनाडा के हाई कमीशन को भी तलब किया गया है. इसके बावजूद भी भारत पर अनर्गल आरोप लगाने की आदत से कनाडाई सरकार बाज नहीं आ रही है. अब विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया है. जोली ने कहा कि भारतीय राजनयिकों को निष्कासन उनके खिलाफ मिले पर्याप्त सबूतों के आधार पर किया गया था.

कनाडा की विदेश मंत्री ने लगाया अनर्गल आरोप 
कनाडा की विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को निष्कासित करने के फैसले पर कहा कि भारत द्वारा घोषित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के पास पर्याप्त सबूत थे. इन सबूतों के आधार पर ही राजनयिकों के निष्कासन का फैसला किया गया था. कनाडा की विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत को दोनों देशों के साथ गहरे संबंधों को ध्यान में रखकर इस फैसले का समर्थन करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: 'हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे', India-Canada तनाव पर बोले ट्रूडो


भारत ने वापस बुलाए राजनयिक और अन्य अधिकारी
भारत और कनाडा के बीच रिश्ते एक बार फिर बेहद तनावपूर्ण हालात से गुजर रहे हैं. सोमवार को भारत ने कनाडा के हाई कमीशन को तलब किया था इसके अलावा, भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. कनाडा से अपने उच्चायुक्त और निशाना बनाए जा रहे दूसरे राजनयिकों और अधिकारियों को भारत ने सुरक्षा के लिहाज से वापस बुलाने का फैसला किया है.

बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारतीय राजनयिक और उच्चायुक्त इस केस में रुचिकर व्यक्ति हैं. भारत सरकार ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और कनाडा की आंतरिक राजनीति से प्रेरित हैं.


यह भी पढ़ें:  एक बार फिर ट्रंप पर हमले की साजिश हुई नाकाम, रैली के बाहर गन और फर्जी पास के साथ संदिग्ध


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
canada foreign minister melanie joly made serious allegations says we have evidence india canada tension
Short Title
भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भी कनाडा ने उगला जहर, अब विदेश मंत्री का अनर्गल बया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Canada Tension
Caption

भारत और कनाडा के बीच फिर बढ़ा तनाव

Date updated
Date published
Home Title

भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भी कनाडा ने उगला जहर, अब विदेश मंत्री का अनर्गल बयान 
 

Word Count
392
Author Type
Author
SNIPS Summary
खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अब कनाडा की विदेश मंत्री ने भी भारत पर अनर्गल आरोप लगाए हैं.