डीएनए हिंदी: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा आमने-सामने आ गए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में आरोप लगाए कि कनाडा की एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है या नहीं है. उन्होंने इस ओर इशारा किया कि कनाडा में हुई इस हत्या में भारत का भूमिका हो सकती है. इसी के बात भारत के राजनयिक को कनाडा से निकाल दिया गया है. अब भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि इस तरह के बयान खालिस्तानी अतिवाद से ध्यान भटकाने की कोशिश भर हैं.

भारत ने अपने बयान में कहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने इसी तरह की बातें पीएम मोदी के सामने भी की थीं और तब भी उन्हें सिरे से खारिज किया गया था. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और वह कानून का पालन करता है. कनाडा के राजनीतिक व्यक्तियों ने खालिस्तानियों के प्रति खुलेआम सहानुभूति जताई है जो कि चिंता का विषय है. बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर को सरे (Surrey) में 18 जून को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. वह भारत में खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल था.

जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि पिछले हफ्ते जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में भी उन्होंने यह मुद्दा उठाया था. जस्टिन ट्रूडो के मुताबिक, उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि कनाडा की धरती पर भारत सरकार का किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया गया. उन्होंने पीएम मोदी से अपील भी की है कि वह इस मामले की जांच में सहयोग करें. बता दें कि जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने भी जस्टिन ट्रूडो के सामने यह मुद्दा उठाया था कि किस तरह कनाडा की धरती पर खालिस्तान समर्थक आजादी से घूम रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें- हथियार के बदले IMF ने पाकिस्तान को दिया बेलआउट पैकेज? रिपोर्ट ने मचाई सनसनी

'कनाडा की संप्रभुता पर हमला'
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि कनाडा में भारतीय इटेंलिजेंस के हेड को निकाला जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, 'अगर ये आरोप साबित होते हैं तो यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन होगा और किसी भी देश के साथ संबंधों और एक-दूसरे के साथ परस्पर व्यवहार को भी इससे ठेस पहुंचेगी. इन आरोपों के नतीजे के तहत हमने भारतीय राजनियक को निकाल दिया है.' फिलहाल, इस बारे में भारतीय दूतावास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक ने ब्रिटेन में इस नस्ल के कुत्ते पर लगाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से इस ओर इशारा कर रही हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार शामिल है. मैंने पीएम मोदी से साफ कहा है कि कनाडा की धरती पर हमारे किसी भी नागरिक की हत्या हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है. उन्होंने कनाडा में मौजूद भारतीय समाज से शांति बनाए रखने की अपील की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
canada expels indian diplomant justin trudeau says probing indian involvement in hadeep singh nijjar assasina
Short Title
खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारत की भूमिका? कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निकाला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justin Trudeau
Caption

Justin Trudeau

Date updated
Date published
Home Title

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड: कनाडा के आरोपों पर भारत का करारा जवाब

Word Count
624