Canada: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में एक महिला और उसके बॉयफ्रेंड को जानवरों पर घोर अत्याचार और उनकी हत्या के वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जोड़ा इन वीडियो को डार्क वेब पर बेचकर पैसा कमाता था.
नंगे पैर जानवरों की हत्या
महिला, जिसका नाम इरेन लीमा (55) है, अपने नंगे पैरों से छोटे जानवरों, जैसे बिल्लियों, को कुचलकर मारती थी. इस वीभत्स कृत्य को उसका बॉयफ्रेंड चाड काबेच (40) रिकॉर्ड करता था. इन वीडियो को 'गॉडेस मे बेरफुट प्रीमियम क्रश' नामक डार्क वेब साइट पर बेचा जाता था.
ऐसे हुआ पर्दाफाश
यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय पशु चिकित्सक ने पुलिस को सूचित किया. जांच के दौरान पुलिस ने इनके घर से सैकड़ों वीडियो और तस्वीरें बरामद कीं. इन साक्ष्यों में 75 से अधिक जानवरों को यातना देते और मारते हुए दिखाया गया था.
वीडियो में हिंसा
अधिकारियों के मुताबिक, इन वीडियो में जानवरों को जानबूझकर लंबे समय तक पीड़ा दी जाती थी. इनमें हिंसा और यौन उत्पीड़न के पहलू भी शामिल थे. पुलिस को जांच में चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बच्चों पर अत्याचार की योजना के भी सबूत मिले.
ये भी पढ़ें- जब बीच बाजार ही भिड़ गए स्पाइडरमैन और सैंटा, फिर हो गई खतरनाक फाइट, खूब चले लात-घूंसे देखें Video
ब्लैक मार्केट नेटवर्क का खुलासा
पुलिस ने बताया कि काबेच ने एक 'ब्लैक मार्केट नेटवर्क' बनाया था. इस नेटवर्क में शामिल होने के लिए लोगों को जानवरों को मारने के अपने वीडियो जमा करने पड़ते थे. यह नेटवर्क केवल जानवरों पर अत्याचार तक सीमित नहीं था. बल्कि इससे मानवता पर भी गंभीर सवाल उठते हैं. दोनों आरोपियों पर बेस्टियलिटी, जानवरों की हत्या, अनावश्यक पीड़ा देने और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल, दोनों को हिरासत में रखा गया है, और उनका मामला ट्रायल के लिए आगे बढ़ रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
डार्क वेब से पैसा कमाने के लिए महिला बनाती थी डरावनी वीडियो, जानवरों के साथ करती थी ये घिनौना काम