डीएनए हिंदी: आपने अक्सर अपराधियों या फिर नशेड़ी लड़कों को शराब के लिए मरते मारते देखा और सुना होगा, लेकिन यहां टीनेजर लड़कियों (Teenager Girls) द्वारा शराब की बोतल के लिए एक बुजुर्ग शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी लड़कियों ने बुजुर्ग की धार धार हथियार से हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात में लड़कियों के शामिल होने का पता लगते ही पुलिस भी हैरान रह गई. उससे भी हैरानी की बात हत्यारोपी लड़कियों की उम्र मात्र 13, 14 और 16 वर्ष होना है.
दरअसल यह पूरा मामला कनाडा के टोरंटो का है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, टोरंटो पुलिस सर्विस यूनिट डिटेक्टिव सर्जेंट टेरी ब्राउन ने एक प्रेसवार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि हाल ही में 59 वर्षीय एक बुजुर्ग की चाकूओं से हत्या की है. इस हत्या को अंजाम एक टीनेजर लड़कियों के गैंग ने दिया. आरोपी तीन लड़कियों की उम्र 13 साल, दो की 14 साल और बाकी की 16 साल है. यह लड़कियों सोशल मीडिया के जरिए एक स्थान पर पार्टी करने के लिए मिली थी.
पुलिस अधिकारी ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि बुजुर्ग की हत्या (Old Man Murder) करने वाली लड़कियां पैसे से तो अपराधी नहीं है, लेकिन उनका बुजुर्ग पर किया गया हमला कुछ ऐसा ही थी. जैसे किसी अपराधियों के झुंड में हमला करने का होता है. उन्होंने कहा कि लड़कियों ने बुजुर्ग पर हमला शराब की बोतल छीनने के लिए किया होगा. इसी लिए उस बुजुर्ग की हत्या कर दी. पुलिस 29 दिसंबर तक लड़कियों को कोर्ट में पेश करेगी. यहां मामले की सुनवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शराब की बोतल के लिए लड़कियों ने ग्रुप बनाकर की बुजुर्ग की हत्या, पढ़ें कहां हुई ये खौफनाक वारदात