जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इन दिनों दुनिया के दिखाने के लिए पाकिस्तान लगातार मिसाइलों के परिक्षण कर रहा है. वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि अगर भारत से जंग हुई तो हम भी पीछे हटने वालों में से नहीं है. लेकिन हकीकत तो इससे कोसों दूर है. खूफिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि पाकिस्तान के पास अब इनती भी सैन्य शक्ति नहीं बची है कि वह भारत के साथ जंग में 4 दिन टिक पाए. 

4 दिन की लड़ाई के लिए भी नहीं बचा गोला-बारूद
दरअसल अप्रैल 2025 में एक्स पर पोस्ट में दावा किया किया गया था. पाकिस्तान की सैन्य तैयारियां बेहद कमजोर हैं. अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो पाकिस्तान के पास केवल 3 से 4 दिन तक लड़ने की झमता और गोला-बारूद बचा हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि पाकिस्तान ने कुछ महीनें पहले यू्क्रेन को भारी मात्रा में गोला-बारूद निर्यात किया था. इस वजह से उसकी खुद की रक्षा झमताएँ बुरी तरह प्रभावित हुई है. आलम ये है कि अब पाकिस्तान केवल हवा-हवाई ही मिलाइल टेस्ट कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: 'हम हमला कर देंगे' पाक रक्षा मंत्री की Indus Water Treaty पर भारत को सीधी धमकी, पढ़ें 5 पॉइंट्स

यूक्रेन के साथ कितने रुपये का सौदा हुआ था
 फरवरी से मार्च 2023 के बीच पाकिस्तान ने करीब 42,000 बीएम-21 रॉकेट, 60 हजार 155 एमएम हॉवित्जर शेल्स और 1.3 लाख 122 एमएम रॉकेट यूक्रेन को भेजे, जिससे उसे 36.4 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. इसकी 80 प्रतिशत कमाई सीधे रावलपिंडी स्थित आर्मी हेडक्वाटर में चली गई. इस सौदेबाजी का परिणाम ये हुआ कि अब पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. मौजूदा हालात में पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के पास न तो संयम बचा है न ही गोला-बारूद और न ही विश्वसनीय कूटनीति

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.


 

Url Title
can pakistan fight for only 4 days ammunition crisis exposes shocking weakness in war readiness
Short Title
पहले यूक्रेन को देता रहा हथियार अब भारत से 4 दिन लड़ने का भी नहीं बचा गोला-बारूद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india vs pakistan war
Caption

india vs pakistan war

Date updated
Date published
Home Title

पहले यूक्रेन को देता रहा हथियार अब भारत से 4 दिन लड़ने का भी नहीं बचा गोला-बारूद, पाकिस्तान के बारे में हुआ बड़ा खुलासा
 

Word Count
344
Author Type
Author