जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इन दिनों दुनिया के दिखाने के लिए पाकिस्तान लगातार मिसाइलों के परिक्षण कर रहा है. वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि अगर भारत से जंग हुई तो हम भी पीछे हटने वालों में से नहीं है. लेकिन हकीकत तो इससे कोसों दूर है. खूफिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि पाकिस्तान के पास अब इनती भी सैन्य शक्ति नहीं बची है कि वह भारत के साथ जंग में 4 दिन टिक पाए.
4 दिन की लड़ाई के लिए भी नहीं बचा गोला-बारूद
दरअसल अप्रैल 2025 में एक्स पर पोस्ट में दावा किया किया गया था. पाकिस्तान की सैन्य तैयारियां बेहद कमजोर हैं. अगर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो पाकिस्तान के पास केवल 3 से 4 दिन तक लड़ने की झमता और गोला-बारूद बचा हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि पाकिस्तान ने कुछ महीनें पहले यू्क्रेन को भारी मात्रा में गोला-बारूद निर्यात किया था. इस वजह से उसकी खुद की रक्षा झमताएँ बुरी तरह प्रभावित हुई है. आलम ये है कि अब पाकिस्तान केवल हवा-हवाई ही मिलाइल टेस्ट कर रहा है.
यूक्रेन के साथ कितने रुपये का सौदा हुआ था
फरवरी से मार्च 2023 के बीच पाकिस्तान ने करीब 42,000 बीएम-21 रॉकेट, 60 हजार 155 एमएम हॉवित्जर शेल्स और 1.3 लाख 122 एमएम रॉकेट यूक्रेन को भेजे, जिससे उसे 36.4 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. इसकी 80 प्रतिशत कमाई सीधे रावलपिंडी स्थित आर्मी हेडक्वाटर में चली गई. इस सौदेबाजी का परिणाम ये हुआ कि अब पाकिस्तान ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. मौजूदा हालात में पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के पास न तो संयम बचा है न ही गोला-बारूद और न ही विश्वसनीय कूटनीति
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

india vs pakistan war
पहले यूक्रेन को देता रहा हथियार अब भारत से 4 दिन लड़ने का भी नहीं बचा गोला-बारूद, पाकिस्तान के बारे में हुआ बड़ा खुलासा