डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के काबुल में स्थित गुरुद्वार करते परवान (Gurudwara Karte Parwan) के पास एक बार फिर से बम धमाका हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करते परवान गुरुद्वारा के गेट पर बम धमाके खबर है. हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. तालिबान ने हाल ही में हिंदुओं और सिखों से अपील की थी कि अब अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थापित हो गई है और वे अब लौट सकते हैं. आपको बता दें कि इसी गुरुद्वारा में जून के महीने में भी एक बम धमाका हुआ था. इस्लामिक स्टेट खुरासन के आतंकियों ने इस गुरुद्वारे को अपना निशाना बनाया था. काबुल का यह गुरुद्वारा लंबे समय से तालिबान और अन्य आतंकी संगठनों के निशाने पर बना हुआ है.
धमाके के बाद इंडिया वर्ल्ड फोरम की ओर से एक वीडियो सामने आया है. इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंढोक ने कहा है, 'गुरुद्वारा करते परवान के मुख्य गेट के पास एक बम धमाका हुआ है. हालांकि, हिंदू और सिख समुदाय के लोग अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित हैं.' एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से हिंदुओं और सिखों का पलायन इस कदर हुआ है कि अब यहां इन समुदायों की जनसंख्या 600 के आसपास ही रह गई है.
यह भी पढ़ें- Bomb Threat: RSS और VHP के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, MP से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला
A bomb explosion reported near the main gate of Gurudwara Karte Parwan in Kabul, Afghanistan. Members of Sikh and Hindu communities reported to be safe. Further details awaited: Puneet Singh Chandhok, President, Indian World Forum
— ANI (@ANI) July 27, 2022
(Video Source: Indian World Forum) pic.twitter.com/icWM39lgtW
एक तरफ शांति की अपील, दूसरी तरफ बम धमाका
अफगानिस्तान में सिख समुदाय उस वक्त से ही काफी खतरे में है जब से तालिबान ने सत्ता परिवर्तन करके शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली है. कुछ महीनों पहले भी इसी गुरुद्वारे में हमला हुआ था जिसमें सिख समुदाय के कई लोग मारे गए थे. इसके बाद सिख समुदाय के कई लोग अफगानिस्तान छोड़कर भारत समेत दूसरे देशों में पलायन पर मजबूर हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन की बधाई लेकिन नहीं...
हाल ही में तालिबान ने सिखों से अपील की थी कि वे अफगानिस्तान लौट आएं. तालिबान प्रशासन ने अफगानिस्तान से पलायन करने वाले हिंदुओं और सिखों से अपील की थी कि अब अफगानिस्तान सुरक्षित है, अब लौट आइए. आपको बता दें कि जून 2022 के अलावा साल 2020 में भी इस गुरुद्वारा पर आतंकी हमला हो चुका है. लंबे समय से यह गुरुद्वारा आतंकियों के निशाने पर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kabul Blast: तालिबान का वादा फेल, काबुल के गुरुद्वारा करते परवान में फिर से हुआ बम धमाका