Bilawal Bhutto family Canada: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बनी हुई है. भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. साथ ही कई अन्य कार्रवाइयां भी की गई हैं. भारत के एक्शन से पाकिस्तान में भी खलबली देखने को मिल रही है. पड़ोसी देश में डर का माहौल है. पाकिस्तान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बीते दिनों पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर के परिवार ने देश छोड़ दिया था और अब खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के परिवार ने भी पाकिस्तान छोड़ दिया है. बिलावल भुट्टो का परिवार कनाडा चला गया है. 

बिलावल भुट्टो ने दी थी धमकी

सिंधु जल संधि के सस्पेंड होने के बाद बिलावल भुट्टो ने गुस्से में चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान का पानी रोका गया तो खून की नदियां बहेंगी. अब इस धमकी के ठीक एक दिन बाद खबर सामने आई है कि उनके परिवार के सदस्य बख्तावर भुट्टो और असिफा भुट्टो रविवार (27 अप्रैल, 2025) की सुबह पाकिस्तान छोड़कर कनाडा रवाना हो गए हैं.


यह भी पढ़ें - NIA को सौंपी गई पहलगाम हमले की जांच, 26/11 जैसी साजिश और पाकिस्तान का भी हो सकता है हाथ


 

असीम मुनीर का परिवार भी भागा

भारत को लेकर पाकिस्तान के भीतर गहरा डर बना हुआ है कि वह कभी भी हमला कर सकता है. इसी आशंका के चलते पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है और कई शीर्ष अधिकारियों ने अपने परिवारों को विदेश भेज दिया है. रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर भी उन अधिकारियों में शामिल हैं जिन्होंने प्राइवेट जेट के जरिए अपने परिजनों को ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है. पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने कड़ा संदेश देते हुए अरब सागर में आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया कि आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bilawal Bhutto family left Pakistan fled to Canada PAK Army Chief Asim Munir family had already left the country
Short Title
बिलावल भुट्टो के परिवार ने छोड़ा पाकिस्तान, भागकर पहुंचे कनाडा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिलावल
Date updated
Date published
Home Title

बिलावल भुट्टो के परिवार ने छोड़ा पाकिस्तान, भागकर पहुंचे कनाडा, PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर की फैमिली पहले छोड़ चुकी है देश

Word Count
352
Author Type
Author