डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो विरोध का सामना कर रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को निचले स्तर का बताते हुए बिलावल की आलोचना की. वहीं भारत में बिलावल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान बागपत के एक नेता मनुपाल बंसल (Manupal Bansal) ने तो यह तक कह दिया कि वे बिलावल का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देंगे. इन सबके बीच एक बार फिर बिलावल ने अपनी बात दोहराई और कहा है कि वे PM Modi या RSS से नहीं डरते हैं.

बिलावल भुट्टो ने अपने बयान पर खेद जताने की बजाए एक बार फिर गुजरात दंगों को लेकर अपनी खीझ निकाली है. उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी इतिहास के हिसाब से थी और इतिहास को मिटाना काफी मुश्किल होता है. बिलावल ने कहा, ''बीजेपी या आरएसएस कितना भी विरोध कर लें, वे इतिहास को मिटा नहीं सकते. काश... उन्होंने मुझे निशाना बनाने के बजाय अपने ही मुस्लिम नागरिकों के लिए भी विरोध किया होता. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नफरत को रोकने की कोशिश करने के बजाय सरकार लोगों को भारतीय मुसलमानों के खिलाफ भड़काती है."

चीन के साथ तवांग में हुई झड़प पर कांग्रेस के मोदी सरकार से 7 सवाल, जानें कितना है वजन

PM Modi और RSS से नहीं डरते बिलावल

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा, ''हम आरएसएस से नहीं डरते हैं. हम पीएम मोदी से भी नहीं डरते और न ही बीजेपी से. अगर वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो करें." बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर असभ्य टिप्पणी को लेकर बीजेपी समेत आरएसएस भड़की हुई है. बीजेपी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया था.

त्रिपुरा और मेघालय को पीएम मोदी ने क्या दी सौगातें, 5 पॉइंट्स में जानिए

बीजेपी ने किया उग्र प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राज्यों की राजधानियों में नारेबाजी की और पाकिस्तान एवं भुट्टो के पुतले फूंके तथा उन्हें विद्वेष मंत्री करार दिया। उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री से भारत के 135 करोड़ लोगों से माफी मांगने की भी मांग की थी. इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में बिलावल भुट्टो की तीखी आलोचना की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Bilawal Bhutto comment on narendra modi and rss butcher of gujarat controversy
Short Title
विरोध के बीच बिलावल भुट्टो ने फिर की गंदी बात, RSS और PM मोदी के खिलाफ उगला जहर 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bilawal Bhutto comment on narendra modi and rss butcher of gujarat controversy
Date updated
Date published
Home Title

बिलावल भुट्टो ने फिर उगला जहर, 'नरेंद्र मोदी और RSS से नहीं डरता मैं'