डीएनए हिंदीः भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने अपनी कोर टीम में बिहार के युवक को जगह दी है. इस बात से पूरा बिहार और सिवान के लोगों में खुशी का माहौल है. सिवान जिले के जमापुर गांव निवासी प्रज्जवल पाण्डेय (Prajjwal Pandey) को ऋषि सुनक की कोर कमिटी में शामिल किए गए हैं. ऋषि सुनक जब पहली बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने थे तब प्रज्ज्वल को उनकी पार्टी ने मुख्य अभियान टीम में शामिल किया था.  

16 साल ही उम्र में पार्टी में हुए शामिल 
प्रज्ज्वल पांडेय सिर्फ 16 साल की उम्र में ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी में बतौर सदस्य शामिल हुए थे. इससे पहले वह 2019 में UK यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य चुने गए थे. युवा संसद सदस्य के तौर पर ब्रिटेन की संसद में पहली बार उन्होंने भाषण दिया था, जिसके बाद वहां के लोग भी उनके फैन हो गए थे. उनकी बहन प्रांजल पाण्डेय कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः व्लादिमीर पुतिन बोले- दुनिया में बढ़ रही भारत की साख, PM मोदी एक सच्चे देशभक्त
 
सीवान के रहने वाले हैं प्रज्ज्वल
प्रज्ज्वल बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के सिंदरी में रहते हैं. उनका जन्म सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जमापुर में हुआ था. वह राजेश पांडेय के पुत्र हैं. आज भी प्रज्ज्वल का अपने गांव से लगाव रखते हैं. वह भी उसी गांव से आते हैं, जहां के रहने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद थे. इस खबर के बाद पूरे गांव में जश्न का मौहाल है. लोगों का कहना है कि प्रज्ज्वल जब भी गांव आते हैं तो पहले की तरह की लोगों के साथ घुल मिलकर मिलते हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bihar siwan boy prajjwal pandey makes place in british pm rishi sunak core committee 
Short Title
कौन हैं प्रज्ज्वल पांडेय? ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कोर कमेटी में किया शामिल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ प्रज्ज्वल पांडेय
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं प्रज्ज्वल पांडेय? ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कोर कमेटी में किया शामिल