Justine Trudeau: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने इस संबंध में अपना फैसला सार्वजनिक कर दिया है. द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो लिबरल पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा देने से पहले बुधवार को होने वाली नेशनल कॉकस बैठक में यह कदम उठा सकते हैं.

ट्रूडो दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक, कॉकस की बैठक में ट्रूडो को पार्टी के अंदर विरोध का सामना करना पड़ सकता था. इसलिए उन्होंने इस निर्णय को पहले ही सार्वजनिक किया, ताकि यह न लगे कि उन्हें पार्टी के सांसदों द्वारा पद से हटा दिया गया. यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तुरंत इस्तीफा देंगे या नए नेता के चुनाव तक पद पर बने रहेंगे.

कनाडा में राजनीतिक हलचल बढ़ा
ट्रूडो पर राजनीतिक दबाव पहले से बढ़ा हुआ था. खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचनाओं के बाद. इसके अलावा, कनाडा की संसद में लिबरल पार्टी की स्थिति भी कमजोर हो चुकी है. कुछ महीने पहले, उनकी सरकार की सहयोगी पार्टी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिससे उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी. हालांकि, 1 अक्टूबर में हुए बहुमत परीक्षण में उन्हें अन्य दल का समर्थन मिल गया था.


ये भी पढ़ें- देशभर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार, एक की 'घर वापसी'


जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ विरोध केवल पार्टी और संसद तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आम जनता में भी इसको लेकर असंतोष बढ़ रहा है. कई कनाडाई नागरिक और मीडिया भी ट्रूडो से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा, ट्रंप के टैरिफ प्लान ने भी ट्रूडो की समस्याओं को और बढ़ा दिया है. यह माना जा रहा है कि ट्रंप के इन कदमों से ट्रूडो पर और राजनीतिक दबाव पड़ेगा. खासकर जनवरी में ट्रंप के फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Big turn Canadian politics PM Justin Trudeau announces resignation will he leave the post
Short Title
Canada की राजनीति में बड़ा मोड़! PM Trudeau ने किया इस्तीफा देने का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Justine Trudeau
Date updated
Date published
Home Title

Canada की राजनीति में बड़ा मोड़! PM Trudeau ने किया इस्तीफा देने का ऐलान, क्या वह छोड़ेंगे पद?

Word Count
341
Author Type
Author
SNIPS Summary
Canada News: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. ये कदम वह   नेशनल कॉकस बैठक में उठा सकते हैं.