अमेरिका (America) में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने हैं. वहां एक बार फिर से चुनावी माहौल का समां बंध गया है. जो बाइडेन (Joe Biden) और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फिर से एक-दूसरे के सामने अपनी ताकत की आजमाइश कर रहे हैं. 13 मार्च को पार्टियों के भीतर होने वाले प्राइमरी चुनावों (Primary Election) के नतीजे आ गए हैं, जिसमें इन दोनों दिग्गजों को बड़ी जीत हासिल हुई है. अब लगभग तय हो चुका है कि राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला इन दोनों के बीच ही लड़ा जाएगा.
प्राइमरी चुनावों के नतीजे
81 वर्षीय बाइडेन का नाता डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से है, वहीं 77 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप का नाता रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) से है. अपनी पार्टी से राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने के लिए ट्रंप को 1,215 डेलिगेट्स का वोट चाहिए था, जबकि उन्हें 1,228 डेलिगेट्स के वोट मिले. वहीं बाइडेन को 1,969 वोटों की दरकार थी, और उन्हें 2,107 वोट मिले. यूएस में राष्ट्रपति का चुनाव 3 चरणों में होता है, पहला चरण प्राइमरी चुनावों का होता है, दूसरा चरण जनरल इलेक्शन का होता है, और तीसरा चरण इलेक्टोरल कॉलेज का होता है.
आइए जानते हैं विभिन्न मुद्दों पर दोनों की क्या है राय
बाइडेन का दावा- हम करेंगे लोकतंत्र की रक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन ने कहा है कि यूएस के भविष्य को लेकर जनता को फैसला करना है. हमारी प्राथमिकता लोकतंत्र को बचाने की है. हम हर हाल इसकी रक्षा करेंगे. हम किसी को भी आजादी का हनन नहीं करने देंगे.
ट्रंप का दावा- जीते तो अपने समर्थकों की रिहाई करवाउंगा
ट्रंप ने दावा किया है कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो जेल में बंद अपने सभी समर्थकों को बाहर करवाएंगे. पिछले राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार हो गई थी. हार के बाद वो और उनके समर्थकों ने चुनाव में रिगिंग का आरोप लगाया था, उसके बाद यूएस में कई जगहों पर दंगे हुए थे.
ट्रंप की इमिग्रेशन पॉलिसी से बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तैयार किए गए पॉलिसी में इमिग्रेशन और ग्रीन कार्ड को लेकर सख्ती दिखाई गई है. फिलहाल यूएस में लगभग 11 लाख भारतीय ग्रीन कार्ड को लेकर इंतजार में हैं. ट्रंप की पॉलिसी आने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वैसे ट्रंप ने अपने भाषणों में भारत के साथ संबंध को और भी ज्यादा मजबूत करने की बात कही है.
बाइडेन राज में भारतीयों को बड़ी संख्या में मिला विजा
बाइडेन के राष्ट्रपति काल में भारतीय लोगों को बड़ी संख्या में विजा मिला है. केवल 2023 में ही 10 लाख भारतीय को यूएस का विजा मिला. यहां तक कि ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
यह भी पढ़ें: US Election: अमेरिका के चुनाव में चीन करा रहा जासूसी? बाइडेन प्रशासन एक्शन की तैयारी में
2020 में भी थे दोनों आमने-सामने
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भी जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ही चुनावी लड़ाई हुई थी, जिसमें ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था. बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर काबिज हुए थे. इस बार फिर से दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि ट्रंप की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं, बाईडन भी अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
US Presidential Election 2024 में फिर क्यों Indians को लुभाने में जुटे हैं Joe Biden-Donald Trump