सीरिया (Syria) में बशर अल-असद (Bashar al-Assad) की सरकार का तख्तापलट होने के बाद विद्रोहियों ने उनके महलों पर कब्जा कर लिया. इस कब्जे ने 59 वर्षीय तानाशाह की लग्जरी और विवादित निजी जिंदगी को उजागर कर दिया है. विद्रोहियों द्वारा महलों में मिली सामग्रियों में उनकी कई अजीबोगरीब और सेमी न्यूड तस्वीरें शामिल हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
महल की भव्यता और विवादित तस्वीरें बनीं चर्चा का विषय
दमिश्क की पहाड़ियों पर स्थित अल-असद के महल के अंदर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जकूजी, पर्सनल सैलून और अन्य आलीशान सुविधाओं की झलक मिलती है. साथ ही, महल से असद की कई पुरानी तस्वीरें मिली हैं, जिनमें उनका विवादित और अनदेखा पक्ष सामने आया है.
तस्वीरों में क्या है खास?
सेमी न्यूड तस्वीरें: एक तस्वीर में असद केवल अंडरवियर पहने हुए एक महिला के साथ बैठे नजर आते हैं.
परिवार के सदस्य के साथ तस्वीर: एक तस्वीर में वह हिटलर की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने एक रिश्तेदार के साथ दिख रहे हैं.
वेशभूषा में असद: खाकी रंग का हंटर आउटफिट और फर के साथ ब्लैक मेकअप में उनकी एक और तस्वीर सामने आई है.
मिरर सेल्फी: सोशल मीडिया के शुरुआती दिनों से पहले ही असद ने मिरर सेल्फी लेने की कोशिश की थी, जो अब चर्चा में है.
विद्रोह के बाद बदली सत्ता
साल 2000 से सीरिया पर शासन कर रहे असद की सरकार विद्रोहियों के दमिश्क पर कब्जे के बाद गिर चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोही महल पर धावा बोलने के बाद असद के भव्य जीवन और तानाशाही शासनकाल के कई गहरे राज उजागर कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Syria में विद्रोहियों के कब्जे के बाद बशर अल-असद की निजी जिंदगी उजागर, Viral हुईं सेमी न्यूड तस्वीरें