बांग्लादेश (Bangladesh) की एक अदालत ने अपने फैसले में पूर्व मंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के सदस्य अब्दुस सलाम पिंटू को 17 साल जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया है. बता दें पिंटू, 2004 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में शामिल था. उसे हसीना सरकार में मौत की सजा सुनाई गई थी. उसपर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-आल-इस्लामी (HuJI) के साथ मिलकर भारत और बांग्लादेश में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का आरोप था.
POK में आतंकवादियों को कराया था हथियार
पिंटू ने पीओके (POK) में स्थित हूजी के आतंकवादियों को हथियार मुहैया कराने और उन्हें प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, उसने कश्मीर में आतंकवादियों को पैसे और हथियारों की सप्लाई की, जिससे भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिला. जांच अधिकारियों के मुताबिक, पिंटू ने 2004 में शेख हसीना पर हुए ग्रेनेड हमले के लिए हूजी को हथियार खरीदने में मदद की थी. हालांकि इस हमले में शेख हसीना बच गईं थीं, लेकिन कई लोग घायल हो गए थे.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर
गौरतलब है कि, बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद भारत विरोधी कई सारे लोगों को वहां कि अदालत ने रिहा कर दिया है. पिंटू के खिलाफ अदालत का यह निर्णय कई सवाल खड़े करता है, क्योंकि यह भारत और बांग्लादेश दोनों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने जैसा माना जा रहा है. पिंटू की रिहाई से यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश में आतंकी संगठनों को लेकर स्थिति को लेकर असमंजस बना हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत विरोधी आतंकी साजिश में शामिल अब्दुस पिंटू को 17 साल बाद जेल से मिली राहत, बांग्लादेशी कोर्ट ने सुनाया फैसला