बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंसा का दौर जारी है. अल्पसंख्यक हिंदुओं की दुकानें और संपत्ति जलाई जा रही है. हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा (Bangladesh Hindus Attack) की निंदा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों समेत कई बड़े देशों ने की है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए इसके लिए अंतरिम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. हसीना ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार के लिए सीधे तौर पर मोहम्मद यूनुस जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके और उनकी बहन रेहाना की हत्या के लिए षड्यंत्र रचा गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. 

'मेरी हत्या की रची गई थी साजिश'
शेख हसीना ने देश छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर संबोधन किया है. बुधवार को किए अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. पूर्व पीएम ने कहा, '5 अगस्त को मेरी और मेरी बहन रेहाना की हत्या की साजिश रची गई थी. जैसे मेरे पिता को साजिश कर मौत के घाट उतारा गया था, उसी घटनाक्रम को दोहराने की तैयारी थी.' बांग्लादेश में हिंदुओं की पूजा की जगहों को तोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस सत्ता के भूखे हैं. वह पूजा स्थलों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Iran New Hijab Law: हिजाब की पाबंदी को लेकर ईरान ने पार की हद, लेकर आया खतरनाक कानून


मोहम्मद यूनुस को बताया नरसंहार का मास्टरमाइंड
शेख हसीना ने दावा किया कि नरसंहार के मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद यूनुस हैं. उन्होंने कहा, '5 अगस्त को सोची-समझी साजिश के तहत हिंसक भीड़ गणभवन की ओर बढ़ रही थी. मैंने गार्ड को कहा था कि कुछ भी हो जाए, लेकिन गोली नहीं चलनी चाहिए.' पूर्व पीएम ने कहा कि उन्होंने नरसंहार रोकने के लिए देश छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि आज हिंदू मंदिरों, चर्च और बौद्ध धर्म स्थलों को जलाया जा रहा है. हिंदुओं ने जब इसका विरोध किया, तो इस्कॉन के पुजारी को अरेस्ट कर लिया गया. 


यह भी पढ़ें: Israel: गाजा और लेबनान युद्ध से इस इजरायली कंपनी को हुई बंपर कमाई, आयरन डोम को लेकर मिला 4 साल का ऑर्डर


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Bangladesh Violence Sheikh Hasina lashes out at interim government attack on hindus Mohammad Yunus
Short Title
अंतरिम सरकार पर बरसीं शेख हसीना, मोहम्मद यूनुस को बताया नरसंहार का मास्टरमाइंड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh Violence Sheikh Hasina Reaction
Caption

बांग्लादेश में हिंसा के लिए शेख हसीना ने अंतरिम सरकार को बताया जिम्मेदार

Date updated
Date published
Home Title

अंतरिम सरकार पर बरसीं शेख हसीना, मोहम्मद यूनुस को बताया नरसंहार का मास्टरमाइंड
 

Word Count
389
Author Type
Author