भारत के दो पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) और पाकिस्तान (Pakistan) इस वक्त कई तरह के संकटों से घिरे हैं. बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंसा का दौर जारी है. मौजूदा मोम्मद यूनुस की सरकार भारत विरोधी रुख अपनाए हैं, लेकिन खुद अब अपने ही देश में घिरते नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश में मंगलवार को छात्रों ने बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसके लिए ढाका में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जुट गए हैं. आरक्षण के मुद्दे पर छात्रों के प्रदर्शन की वजह से ही बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा था. 

संविधान बदलने के लिए इकट्ठा हो रहे बांग्लादेशी छात्र 
बांग्लादेश में इसी साल छात्रों के आंदोलन की वजह से 'जुलाई क्रांति' हुई थी और लाखों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरे थे. ये छात्र नेता तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हुए थे. अब एक बार फिर साल 2024 के आखिरी दिन ढाका के शहीद मीनार पर बड़ा प्रदर्शन करने के उद्देश्य से जमा हो रहे हैं. हालांकि, इस बार प्रदर्शनकारी छात्रों का नेतृत्व करने वाले स्टूडेंट्स लीडर्स की मांग अलग है. इस बार छात्रों का प्रदर्शन देश के संविधान को बदलने के लिए है. 


यह भी पढ़ें: डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में घमासान, रणनीतिक तौर पर क्यों है अहम ये जगह?


प्रदर्शनकारियों के सामने सरकार ने टेके घुटने 
मोहम्मद यूनुस की सरकार भी छात्रों के प्रदर्शन के सामने घुटने टेकते नजर आ रही है. छात्रों के इस जुलूस को कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी पूरा सहयोग दे रही है. छात्र नेताओं के बयानों को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. दूसरी ओर मोहम्मद यूनुस ने छात्रों की मांग पर विचार करने का आश्वासन भी दिया है. इस प्रदर्शन में 30 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है. प्रदर्शनकारियों की संख्या बल को देखते हुए अंदेशा लगाया जा रहा है कि देश में कहीं एक बार फिर सत्ता परिवर्तन की स्थिति तो नहीं बन सकती है. 


यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए संघर्षों और त्रासदियों का सबसे भयावह साल रहा 2024, UNICEF की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bangladesh violence Chaos escalates again in Bangladesh, students protest against Mohammad Yunus government
Short Title
बांग्लादेश में फिर से बढ़ा बवाल, छात्रों का मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ बड़ा प्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Students Protest In Bangladesh
Caption

बांग्लादेश में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश में फिर से बढ़ा बवाल, छात्रों का मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन 
 

Word Count
377
Author Type
Author