पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. अवामी लीग के 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर बुलडोजर लेकर हमला बोल दिया.
जमकर की तोड़फोड़ और फिर लगा दी आग
प्रदर्शनकारियों ने बुधवार की शाम बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुरर्हमान के घर को आग के हवाले कर दिया. बंगबंधु शेख मुजीबुरर्हमान का ये घर धनमंडी इलाके में स्थित है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट ये बताती है कि हजारो प्रदर्शनकारी बुलडोजर लेकर यहां पहुचे थे. पहले उन्होंने गेट तोड़कर परिसर के अंदर प्रवेश किया फिर लाठी-डंडो से जमकर तोड़फोड़ की और बाद में घर को आग के हवाले कर दिया.
क्यों हुआ इतना बड़ा प्रदर्शन
दरअसल इस पूरे विरोध प्रदर्शन के पीछे यहां की पूर्व मुख्यमंत्री शेख हसीना का ऑनलाइन भाषण है. प्रदर्शनकारियों ने इसको लेकर बुलडोजर यात्रा निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में योजना बदल दी और रात 8 बजे से वहां पहुंच कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की कि यह घर, जो लंबे समय से शेख मुजीबुरर्हमान के परिवार से जुड़ा हुआ है, तानाशाही और फासीवाद का प्रतीक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bangladesh protest
एक बार फिर बांग्लादेश में भड़की हिंसा, बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर चढ़ा दिया बुलडोजर, जानें पूरा मामला