बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार चल रही है. वहां, नई सरकार लगातार भारत विरोधी और पाकिस्तान परस्त गतिविधियां कर रही है. वहां से निरंतर भारत विरोधी बयान आ रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान के साथ नज़दीकियाँ बढ़ाई जा रही है. बांग्लादेश पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के साथ अपने रक्षा संबंधों को मजबूत कर रहा है. वहीं कुछ दिनों पहले ही बांग्लादेश की नई सरकार ने बीएसएफ के द्वारा किए गए बॉर्डर फेंसिंग का विरोध कर रही थी. जबकि बीएसएफ की तरफ से ये कदम बांग्लादेशी घुसपैठियों के रोकथाम के लिए किया गया था. अब बांग्लादेश के जेनरल पाकिस्तान के दौरे पर हैं, और वहां के आर्मी चीफ के साथ मुलाकात कर रहे हैं.

बांग्लादेश ने टॉप जनरल को भेजा पाकिस्तान
बांग्लादेश सशस्त्र बल डिवीजन के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर पाकिस्तान गए हुए हैं. इनका नाम लेफ्टिनेंट जनरल एस एम कमरुल हसन है. उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तानी फौज के प्रमुख से भेंट की है. इस समय पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर हैं. ये मुलाकात रावलपिंडी में हुई है. पाकिस्तानी सरकार लगातार बांग्लादेश की नई सरकार को भारत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उकसा रही है. पाकिस्तान और चीन लगातार बांग्लादेश को भारत के खिलाफ लामबंद करने की कोशिश कर रहा है. 

बांग्लादेशी जनरल ने की पाक फौज की तारीफ
भेंट के बीच बांग्लादेश के जनरल हसन की ओर से पाक फौज की खूब प्रशंसा की गई. साथ ही उनके लिए खूब सारी बातें भी कही गई. बांग्लादेशी जेनरल की प्रशंसा ने पूरी दुनिया को चौंका दिया. क्योंकि 1971 में हुए बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी फौज ने बांग्लादेशियों पर खूब जुल्म और सितम ढाहे थे. इस सारी बातों को भुलाकर बांग्लादेश आज पाकिस्तान का पिट्ठू बनने को आतुर है. वहीं बांग्लादेश को आजाद कराने वाले भारत के खिलाफ गतिविधियां कर रहा है. बांग्लादेश में इस्लामिस्टों के द्वारा लगातार हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: अब दुश्मनों की खैर नहीं! भारतीय नौसेना को PM Modi सौंपेंगे तीन नए योद्धा, मेक इन इंडिया की बड़ी कामयाबी, जानें इन युद्धपोतों की खासियत


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bangladesh top general kamrul hassan met with pakistan army chief asim munir in rawalpindi muhammad yunus
Short Title
Bangladesh: मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ चली नई चाल! टॉप जनरल को भेजा पाकिस्ता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh General Met Pak Army Chief
Caption

Bangladesh General Met Pak Army Chief

Date updated
Date published
Home Title

Bangladesh: मोहम्मद यूनुस ने भारत के खिलाफ चली नई चाल! टॉप जनरल को भेजा पाकिस्तान, जानें पूरा मामला

Word Count
371
Author Type
Author