India-Bangladesh Relations: बांग्लादेश और भारत के बीच पिछले कुछ समय से रिश्तों में तनाव देखने को मिला है. खासकर जब से बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में नई सरकार का गठन हुआ है. पिछले कुछ समय से वहां लगातार भारत विरोधी बयानबाजियां हुई हैं. साथ ही मौजूदा सरकार की ओर से कई बार भारत को आंख दिखाने की कोशिश की गई है. अब वहां के सरबरा मुहम्मद यूनुस की ओर से भारत से मांग की गई है कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को प्रत्यर्पित किया जाए.
सौ दिन पूरा होने पर बोल रहे थे यूनुस
ये मांग देश के कार्यवाहक मुखिया यूनुस की ओर से रविवार यानी 17 नवंबर को की गई है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भारत के सरकार के सामने ये मांग रखेगी. दरअसल वो अपनी सरकार के सौ दिन पूरा होने पर जानता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हम पड़ोसी देश भारत से पूर्व पीएम हसीना का प्रत्यर्पण कराने के प्रयास करेंगे.’
ये भी पढ़ें: Reliance: मुकेश अंबानी बने Elon Musk के रास्ते का रोड़ा, Starlink पर सरकार से की बड़ी मांग
भारत में रह रही हैं शेख हसीना
आपको बताते चलें कि भारी विरोध के बाद शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थीं. वो यहां पर एक राजनीतिक शरणार्थी की हैसियत से रह रही हैं. वो लंबे समय से वहां सत्ता में विराजमान थी. उनके ऊपर बांग्लादेश के चुनावों में धांधली और भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए गए हैं. वहां की मौजदा सरकार का कहना है कि उन्हें बांग्लादेश आकर न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Sheikh Hasina: बांग्लादेश का बड़ा ऐलान, मोहम्मद यूनुस करेंगे भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग