बांग्लादेश में हालात आए दिन बिगड़ते जा रहे हैं. शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद पड़ोसी देश में उथल-पुछल मची हुई है. इसी बीच, बांग्लादेश ने अपनी करेंसी नोटों से पूर्व राष्ट्रपति और बांग्लादेश के संस्थापक के रूप में पहचान रखने वाले मुजीबुर्रहमान की फोटो को हटाने का फैसला लिया है. साथ ही नए छापे जा रहे नोटों में इसी साल जुलाई महीने में हुए छात्र आंदोलन की झलक को शामिल किया जाएगा.
नए नोटों में होगा बदलाव
केंद्रीय बैंक के अनुसार, 20, 100, 500 और 1000 टाका के नोटों की छपाई अंतरिम सरकार के निर्देशों पर हो रही है. इन नए नोटों पर मुजीबुर्रहमान की फोटो को हटाकर छात्र आंदोलन की तस्वीर लगाने का फैसला लिया है. बता दें कि इस आंदोलन ने शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया था. इसके बाद मुहम्मद युनुस को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें-पूर्व PM इमरान खान समेत 60 लोग दोषी करार, PAK सेना के दफ्तरों पर हमला कराने का आरोप
नए नोटों में धार्मिक संरचनाएं, बंगाली परंपराएं और छात्र आंदेलन की झलक देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि आंदोलन के दौरान भी मुजीबुर्रहमान की प्रतिमाओं को प्रदर्शनकारियों ने तोड़ दिया था. उनकी प्रतिमाओं और दीवारों पर उनकी छवि वाली मूर्तियों को निशाना बनाया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh: बांग्लादेशी करेंसी नोटों से हटेगी शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो, आंदोलन की तस्वीर लगाने का फैसला