बांग्लादेश में कुछ महीने पहले भड़की हिंसा के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ना पड़ा. अब एक बार फिर बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई है. इस बार प्रदर्शनकारी देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को हटाने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार रात करीब 8:30 बजे राष्ट्रपति भवन के सामने जमकर हंगामा हुआ. कई लोगों ने इस प्रदर्शन में शामिल होकर नारेबाजी की.
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा
बांग्लादेश में राष्ट्रपति को हटाने के लिए मंगलवार रात जमकर प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. हिंसा भड़कने के बाद लोगों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया और पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेट्स को हटाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी दागे.
ये भी पढ़ें-US Elections 2024: कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति पद के लिए कौन है अमेरिकी मुसलमानों की पहली पसंद?
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, पुलिस के लाठीचार्ज करने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही प्रदर्शनकारी बंगभवन के बाहर जमा हुए पुलिस ने उनसे बातचीत की लेकिन बात नहीं बनी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने घेरा राष्ट्र्रपति भवन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज