बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद भारत के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है. बांग्लादेश की नई सरकार लगातार वहां की एक्स पीएम शेख हसीना के खिलाफ एक्शन लेता हुआ दिखाई पड़ रहा है. इसी कड़ी में बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शेख हसीना के पासपोर्ट को निरस्त कर दिया है. उससे कुछ ही समय पहले शेख हसीना के विरुद्ध अरेस्ट वारंट भी निकाले गए हैं. वहां की सरकार की ओर से भारत से मांग की गई है कि शेख हसीना का प्रत्यर्पण किया जाए. आपको बताते चलें कि 77 साल की शेख हसीना लंबे समय से बांग्लादेश की पीएम थी. पिछले साल हुए देशव्यापी प्रदर्शन के बाद उन्हें बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था. उसके बाद से वो भारत में शरण लेकर रह रही हैं. वो दिल्ली के एक खास सेफ स्थान पर फिलहाल रहती हैं.

भारत सरकार ने बढ़ाया हसीना का वीजा
भारत सरकार की ओर से शेख हसीना के वीजा को बढ़ा दिया गया है. साथ ही बांग्लादेश के यूनुस सरकार को संदेश दे दिया गया है कि भारत अभी शेख हसीना का प्रत्यर्पण नहीं करने वाला है. इस समय भारत सरकार की नजर बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के अपले कदम की ओर है. आपको बताते चलें कि यूनुस की सरकार बनने के बाद बांग्लादेश में शेख हसीना और उनके कई दूसरे सहयोगियों पर हत्या सहित कई सारे मुकदमे लगाए गए हैं. वहां की मौजूदा सरकार ने शेख हसीना सहित 97 लोगों के पासपोर्ट को भी निरस्त किया है.

जारी किया गया अरेस्ट वारंट
दरअसल शेख हसीना और उनके पूर्व सहयोगियों के खिलाफ बांग्लादेश की कोर्ट में केस चल रहे हैं. इनकी सुनवाई के दौरान जनवरी 6 को ट्रिब्यूनल की ओर से आदेश दिया गया कि शेख हसीना समेत दूसरे आरोपियों को अरेस्ट किया जाए. आदेश के अनुसार उन्हें 12 फरवरी तक अरेस्ट करने को कहा गया है. फिर कोर्ट के समक्ष पेश करने की बात कही गई है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bangladesh muhammad yunus government revokes sheikh hasina passport after arrest warrant india extends her visa
Short Title
Bangladesh: शेख हसीना के खिलाफ एक्शन में यूनुस सरकार, भारत बना ढाल, जानें पूरा म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sheikh Hasina
Caption

Sheikh Hasina

Date updated
Date published
Home Title

Bangladesh: शेख हसीना के खिलाफ एक्शन में यूनुस सरकार, भारत बना ढाल, जानें पूरा मामला

Word Count
349
Author Type
Author