बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस (Mohammad Younis) सरकार हिंदुओं के उत्पीड़न, देश की बदहाल अर्थव्यवस्था की वजह से मुश्किल हालात में हैं. पाकिस्तान के साथ दोस्ती और कट्टरपंथियों के लिए उनकी नरमदिली अब भारी पड़ती दिख रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति के दौर पर 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) शपथ लेने वाले हैं. शपथ लेने के बाद वह बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार में भी बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. माना जा रहा है कि वह देश में जल्द चुनाव कराने के लिए दबाव बनाएंगे.
मोहम्मद यूनुस पर बढ़ेगा चुनाव कराने का दबाव
बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना ने 5 अगस्त, 2024 को देश छोड़ा था और तब से वह भारत में रह रही हैं. मोहम्मद यूनुस को कार्यवाहक सरकार की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन वह लगातार चुनाव टाल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी यूनुस के अच्छे संबंध नहीं रहे हैं. उन्होंने ट्रंप का खुलकर विरोध किया था और पिछले चुनाव में तो डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चंदा जमा करने का भी काम किया था. ट्रंप की बीएनपी नेताओं के साथ बैठक के बाद बांग्लादेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए दबाव बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में थमेगा बमबारी और मौत का कहर, युद्ध विराम के लिए कई मुद्दों पर बन गई सहमति
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया था और वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देंगे. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर निष्पक्ष चुनाव होते हैं, तो इसकी संभावना बहुत कम है कि यूनुस सरकार दोबारा सत्ता में वापसी कर सके.
यह भी पढ़ें: क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार? जिसकी जांच को लेकर ब्रिटेन की संसद में उठी मांग
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मोहम्मद यूनुस सरकार का जाना तय!
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार की उल्टी गिनती शुरू, पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप लेंगे एक्शन