बांग्लादेश में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न (Bangladesh Hindu) के मुद्दे पर भारत ने कई बार अपनी गहरी चिंता जाहिर की है. दोनों देशों के बीच इसी साल हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से संबंधों में तल्खी आने लगी है. इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रही है. काहिरा में अंतरिम सरकार के पीएम मोहम्मद यूनुस की मुलाकात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हुई है. दोनों नेताओं के बीच लंबी वार्ता हुई है.
कट्टरपंथियों के एजेंडा को बढ़ावा दे रहे हैं यूनुस?
मोहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ की मुलाकात बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का एजेंडा हावी होते दिख रहा है. दोनों नेताओं के बीच काहिरा में काफी देर तक बातचीत हुई है. पाकिस्तान हमेशा से शेख हसीना और उनके परिवार का विरोधी रहा है. अब दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि यूनुस जल्द ही पाकिस्तान का दौरा भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन ने मार गिराए उत्तर कोरिया के 100 सैनिक, अब क्या एक्शन लेंगे किम जोंग उन?
काहिरा में D8 की बैठक में मिले यूनुस और शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश के पीएम मोहम्मद यूनुस के बीच 48 दिनों में यह दूसरी मुलाकात हुई है. दोनों शीर्ष नेताओं के अलावा पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी काहिरा में डी8 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच 1971 युद्ध से जुड़े मुद्दों को सुलझाने पर भी चर्चा की गई है. शहबाज शरीफ ने यहां बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद दौरे का न्योता दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. नए साल में यूनुस एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, मिसाइल प्रोग्राम किया बैन, कहा-अभी पिक्चर बाकी है
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh की पाकिस्तान संग पक रही खिचड़ी? शहबाज और मोहम्मद यूनुस की काहिरा में मुलाकात