इस समय बांग्लादेश के हालात को लेकर वहां की पूर्व पीएम शेख हसीना और मौजूदा अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है. दरअसल दो दिन पहले ही बांग्लादेश की पूर्व पीएम और अवामी लीग की प्रमुख शेख हसीना ने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा था, साथ ही उनकी सरकार पर आतंकवाद और अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. अब उसके पलटवार में यूनुस की अगुवाई वाली बांग्लादेश की सरकार ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि शेख हसीना को भारत से वापस लाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है, जिसे हम जरूर करेंगे.
'शेख हसीना को ढाका लाया जाएगा'
मोहम्मद यूनुस की सरकार ने जोर दिया कि शेख हसीना को किसी भी सूरते हाल में ढाका लाया जाएगा, और उनके मुस्तकबिल का निर्णय यहां की कोर्ट करेगी. दो दिन पहले ही जब शेख हसीना की ओर से मोहम्मद यूनुस के ऊपर आराजकता और आतंकवाद को बढ़ावा देने के इल्जाम लगाए थे, उसके बाद से ही इस बयान को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया था. अब बांग्लादेश की सरकार की ओर से एग्रेसिव स्टेटमेंट जारी किया गया है. आपको बताते चलें कि बांग्लादेश शेख हसीना को वापस बांग्लादेश लाने को लेकर लगातर प्रायसरत है, और भारत पर दबाव बना रहा है. सराकर बदलने के बाद शेख हसीना के ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई वहां की अदालतों में की जानी है.
शेख हसीना के मुद्दे पर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव
आपको बताते चलें कि शेख हसीना की सरकार के बदलने और वहां पर मोहम्मद युनूस की अगुवाई वाली नई सरकार के आने के बाद से वहां सियासी उठा-पटक जारी है. नई सराकर बनने के बाद वहां से लगातर भारत विरोधी बयान और गतिविधियां अपने चरम पर है. वहां रह रहे हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही प्रो-पाकिस्तान रवैया अपनाया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से भारत और बांग्लादेश के बीच शेख हसीना को लेकर काफी तनाव का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'फिर टूटेगा पाकिस्तान, बनेगा एक नया देश’, PM शहबाज शरीफ को पाक सांसद ने किया आगाह
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Muhammad Yunus
Bangladesh: मोहम्मद यूनुस और शेख हसीना में बढ़ी तकरार, पूर्व पीएम के आतंक वाले आरोपों पर बौखलाई बांग्लादेश सरकार