बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में खबर आई है कि यहां पर फिर से एक हिंदू पुजारी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के काशिमपुर सेंट्रल श्मशान में स्थित एक मंदिर में ये पूजा किया करता था. उपद्रवियों केवल हत्या ही नहीं बल्कि पुजारी को मारने के बाद मंदिर में भी लूट की है.
बांग्लादेश की सरकार है जिम्मेदार
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और न जानें कितनी घटनाएं लगातार सामने आ रही है लेकिन यूनुस सरकृार केवल मूक दर्शक बनकर देखने का काम कर रही है. बांग्लादेश में हुई इस घटना पर ISKCON की कोलकाता इकाई ने चरमपंथियों द्वारा हिंदू पुजारी की ‘हत्या’ की निंदा की है. साथ बांग्लदेश की सरकार को इसका जिम्मेदार बताया है.
यह भी पढ़ें - कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर उपद्रवियों ने किया बवाल, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी दे पंडाल में मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला
एक्स पर वीडियो किया पोस्ट
ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, ‘बांग्लादेश में नाटोर के काशिमपुर सेंट्रल श्मशान में स्थित मंदिर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. कीमती सामान लूट लिया गया और मंदिर के सेवायत तरुण चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनके हाथ-पैर बंधे हुए मिले. यहां तक कि हिंदू श्मशान भी सुरक्षित नहीं हैं.’
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bangladesh hindu priest murdered
नहीं थम रहा बांग्लादेश में आतंक, उपद्रवियों ने हिंदू पुजारी को उतारा मौत के घाट फिर मंदिर भी लूटा, जानिए पूरा मामला