डीएनए हिंदी: दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश (Bangladesh) में एक निजी कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 450 से अधिक लोग घायल हो गए. 

‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र ने बताया कि चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई. अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिपो में लगी आग और उसके बाद हुए विस्फोटों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा पुलिस एवं दमकल कर्मियों समेत सैकड़ों लोग झुलस गए.

पढ़ें- Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने ‘रेड क्रेसेंट यूथ चटगांव’ में स्वास्थ्य एवं सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम के हवाले से कहा, "इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 लोग चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं."

पढ़ें- Bangladesh के सामने आर्थिक संकट: 5 महीने का बचा विदेशी मुद्रा भंडार, कहीं श्रीलंका जैसी न हो जाए हालात 

इस्ताकुल इस्लाम ने मृतक संख्या के बढ़ने की आशंका जताई. दमकल सेवा सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दमकल विभाग के भी तीन कर्मियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें- ED ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए 6 बांग्लादेशी नागरिक, एजेंसी को मिले फर्जी दस्तावेज 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bangladesh Fire news blast in container depot
Short Title
Bangladesh Fire: कंटेनर डिपो में आग लगने से 16 की मौत, 450 से अधिक लोग घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कंटेनर डिपो में आग लगने से 16 की मौत, 450 से अधिक लोग घायल
Caption

कंटेनर डिपो में आग लगने से 16 की मौत, 450 से अधिक लोग घायल

Date updated
Date published
Home Title

Bangladesh Fire: कंटेनर डिपो में आग लगने से 16 की मौत, 450 से अधिक लोग घायल