बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उन पुलिसकर्मियों की विधवाओं से वर्चुअल संवाद किया, जिनके पति प्रदर्शनकारियों के हमलों में मारे गए थे. बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की निंदा की और कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने देश को एक 'टेररिस्ट स्टेट' में बदल दिया है. शेख हसीना ने कहा कि अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने देश को आतंकवाद और अराजकता का केंद्र बना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता ने खुद कहा है कि उन्हें देश चलाने का 'कोई अनुभव नहीं' है, तो उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए.
मैं लौटूंगी - शेख हसीना
छात्र आंदोलन के दौरान सिराजगंज में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया था. वहां दर्जनभर से अधिक पुलिस अधिकारी मारे गए और कुछ के शवों को जलाया गया था. इस हिंसा पर शेख हसीना ने कहा, "मैं लौटूंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौतों का बदला लूंगी." शेख हसीना ने जोर देकर कहा कि यूनुस की अंतरिम सरकार में एक स्वयंभू छात्र नेता है जो कहता है कि बिना पुलिसकर्मियों की हत्या के कोई क्रांति नहीं होती. उन्होंने कहा, "हमें इस अराजकता को समाप्त करना होगा."
ये भी पढ़ें-ISIS फिर उठाने लगा सिर, ऑस्ट्रिया से लेकर पूरे यूरोप में अलर्ट जारी, अमेरिका ने तेज किया सर्च ऑपरेशन
शहीदों की विधवाओं से शेख हसीना ने की बात
शेख हसीना का कहना था कि जो लोग बांग्लादेश को आतंकवादी राज्य में बदल चुके हैं और जिनके कारण मानवाधिकारों का हनन हो रहा है, वे एक दिन कानून का सामना करेंगे. उन्होंने दोहराया, "अल्लाह हमारे साथ है, और मैं न्याय करूंगी." शेख हसीना ने अर्थव्यवस्था और सुरक्षा पर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "छह महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, फिर भी हिंसा जारी है. अब मैंने सुना है कि वह ऑपरेशन डेविल हंट शुरू करेंगे. लेकिन सच बात तो ये है कि वह देश चलाने में असमर्थ हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारत आने वाली हैं शेख हसीना
Bangladesh News: 'मैं लौटूंगी और शहीदों की मौत का बदला लूंगी', अंतरिम सरकार पर शेख हसीना का वार