Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अतंरिम सरकार का गठन हो चुका है, सरकार के गठन के बाद भी अभी स्तिथि में सुधार नहीं है. देश में हिंदुओं को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इसकी निंदा की है. साथी ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बांग्लादेश की सरकार से बड़ी मांग भी की है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कहना है' बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के खेल में वहां के हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हिंसा हो रही है. वहां पर उनके साथ लूटपाट, उनके घरों में आगजनी, हत्या, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध जैसी क्रूरता असहनीय है." RSS ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाने की बात कही है.
अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
साथ ही भारत सरकार और विपक्ष से अपील की है कि 'इस समस्या की घड़ी में सबको साथ आकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ गंभीर कदम उठाना चाहिए. सभी को एकजुट हो कर वहां के हिंदू, बौद्ध और अन्य समुदायों के पीड़ितों के जान, माल और मान के सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi Challan News: दिल्ली में चालान की डिलीवरी होगी वॉट्सऐप पर, LG ने दिया निर्देश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत सरकार से आग्रह करते हुए बांग्लदेश के हिंदू, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद 13 लोगों को शपथ दिलाई गई, जिसके बाद पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश की स्थिति सामान्य होने और वहां के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही.
दरअसल बांग्लदेश में छात्र पूर्व PM शेख हसीना के आरक्षण वाले फैसले को लेकर सड़क पर आ गए और आंदोलन करने लगे और शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करने लगे, जिसके बाद शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश से भागना पड़ा था. फिलहाल देश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है. लेकिन हालात अभी काबू में नहीं हैं. वहीं बांग्लादेशी हिंदुओं ने भारत की सीमा पर आकर डेरा डाल लिया हैं, वो भारत से सहायता का आश लगाए हुए हैं. इसको देखते हुए सीमा पर सेना की तैनाती कर दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की RSS ने की निंदा, विपक्ष से कह दी ये बड़ी बात