Bangladesh Crisis News: बांग्लादेश में चल रहे हिंसा का असर भारत पर भी पड़ा है. भविष्य में भारत और बांग्लादेश के रिश्ते को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) इस बात से नाराज है कि भारत क्यों पूर्व पीएम शेख हसीना को शरण दे रहा है. बीएनपी के एक पदाधिकारी ने इसको लेकर प्रतिक्रया दी है, उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी का विचार है कि भारत को बांग्लादेश का सहयोग करना चाहिए, यदि वो हमारे दुश्मन की मदद करते हैं तो दो देशों के बीच के रिश्ते खराब हो जाएंगे'.
क्यों देना पड़ा था शेख हसीना को इस्तीफा
बता दें कि बांग्लादेश में चल रहे हिंसा के बीच शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, और वो देश छोड़कर भारत भाग आईं. दरअसल, वहां के छात्र आरक्षण के विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर गए थे. साथ ही आंदोलन करने लगे थे, जिससे बाद शेख हसीना को पद छोड़कर वहां से भागना पड़ा. छात्र विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने के साथ ही शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने एक्स हसबैंड Naga Chaitanya की सगाई के बाद मनाया जश्न? कर दिया ऐसा पोस्ट
'शेख हसीना को शरण क्यों दे रहा भारत'
ये आंदोलन शेख हसीना के उस फैसले के खिलाफ शुरू हुआ था, जिसमें देश की आजादी में हिस्सा लेने वाले लोगों के परिवार, रिश्तेदारों को सरकारी नौकरीयों में 30% आरक्षण देने की बात कही गई थी, जो 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के हिस्सा थे. रिपोर्ट में खालिदा जिया की पार्टी के नेता गायेश्वर रॉय ने कहा कि 'पूर्व विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत शेख हसीना को वापस सत्ता में लाने के लिए मदद करेगा. वहीं उनको शरण देकर उनकी सारी जिम्मेदारियां क्यों उठा रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि 'हमारे लोगों को एक-दूसरे से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन भारत क्यों पूरे देश को छोड़कर किसी एक व्यक्ति की मदद कर रहा है.'
लोगों की धारणा गलत है
बीएनपी नेता गायेश्वर रॉय ने उन सवालों के जवाब में इन बातों को कहा, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या बीएनपी भारत विरोधी मानसिकता रखती है. हिन्दुओं को लेकर पुछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि ये गलत धारणा बनाई गई है कि हमारी पार्टी हिंदु विरोधी है, लेकिन मैं बता दूं कि हमारी पार्टी सभी धर्मों के लोगों से बनकर बनी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bangladesh: 'दुश्मन को शरण न दें...',शेख हसीना को लेकर खालिदा जिया की पार्टी ने भारत को दी धमकी