Bangladesh crisis: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भारत और बांग्लादेश के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,'बांग्लादेश और भारत के भविष्य को लेकर भारत पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बांग्लादेश के सौंपे,जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते का एक नया अध्याय लिखा जा सकता है.' भारत विरोधी रुख रखने वाली पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी BNP के महासचिव ने भारत को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा,'भारत को जल्द से जल्द पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी करनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो सकते हैं.'
'सत्ता मिलने पर मतभेद भुलाकर अच्छे संबंध बनाएंगे'
एक रिपोर्ट के अनुसार, BNP महसचिव ने कहा कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी, तो विवादास्पद अडानी बिजली समझौते की समीक्षा करवाएगी. वहीं दूसरी तरफ BNP के वरिष्ठ नेता आलमगीर ने भारत और बांग्लादेश के बीच मजबूत रिश्ते स्थापित करने की बात कही है. उन्होंने कहा,' सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी सभी मतभेदों को भूलकर अच्छे संबंध स्थापित करेगी.'
ये भी पढ़ें: सिपाही भर्ती में दौड़ लगाते समय 25 कैंडिडेट बेहोश, 3 की मौत, तीन दिन में 100 युवा पहुंच चुके अस्पताल
'बांग्लादेश हिंदुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी'
उन्होंने आगे कहा'भारत के सुरक्षा के खिलाफ BNP बांग्लादेश में किसी तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं देती है. बांग्लादेश में रह हे हिंदूओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी रहेगी है. उन पर हो रहे हमले किसी राजनीति से प्रेरित है.'
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बांग्लादेश में हो रहे स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर भारत भागना पड़ा और हसीना इस वक्त भारत के किसी सुरक्षित स्थान पर रह रही हैं, जिसके बाद दोनों ही देशों के रिश्ते को लेकर कई सारे सवाल उठने लगे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपिए, वरना...', खालिदा जिया की पार्टी ने दिखाई भारत को आंख